Advertisement
प्रबंधन: सीटें पूरी नहीं भरने पर लिया गया निर्णय, बीआइटी पटना में एमबीए की पढ़ाई नहीं
पटना/मुजफ्फरपुर: बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के पटना कैंपस में अब एमबीए कोर्स की पढ़ाई नहीं होगी. बीआइटी मेसरा प्रबंधन ने इस बारे में एक महत्वपूर्ण और बड़ा निर्णय लेते हुए पटना कैंपस में चार सेमेस्टर वाले दो साल के इस सब्जेक्ट के लिए नये सत्र में नामांकन नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि प्रबंधन […]
पटना/मुजफ्फरपुर: बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के पटना कैंपस में अब एमबीए कोर्स की पढ़ाई नहीं होगी. बीआइटी मेसरा प्रबंधन ने इस बारे में एक महत्वपूर्ण और बड़ा निर्णय लेते हुए पटना कैंपस में चार सेमेस्टर वाले दो साल के इस सब्जेक्ट के लिए नये सत्र में नामांकन नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि प्रबंधन ने इस बात को साफ किया है कि इससे वर्तमान सत्र के स्टूडेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उनकी कोर्स समाप्ति तक पढ़ाई होती रहेगी. नये सत्र के लिए अब नामांकन नहीं होगा. नये निर्णय के अनुसार बीआइटी प्रबंधन अब बीआइटी मेन कैंपस, मेसरा, बीआइटी एक्सटेंशन सेंटर लालपुर और नोएडा में ही एमबीए कोर्स को संचालित करेगा.
चार साल पहले शुरू हुुए थे एमबीए व बीबीए कोर्स
बीआइटी मेसरा के असिस्टेंट रजिस्ट्रार एपी कृष्णा ने बताया कि प्रबंधन ने यह फैसला इसलिए लिया है कि तय मात्रा में सीटों पर नामांकन नहीं हो पा रहा था. उन्होंने इस बात को साफ किया कि बीबीए कोर्स पूर्व की तरह संचालित होता रहेगा. बीआइटी पटना कैंपस के निदेशक डॉक्टर एसपी लाल ने बताया कि चार साल पहले 2012 में पटना कैंपस में इस कोर्स को शुरू किया गया था. इसके तहत एमबीए और बीबीए दोनों ही कोर्सों में 40-40 सीटें निर्धारित हैं.
स्टूडेंट्स को दिये गये हैं कई और ऑप्शन
हालांकि बीआइटी प्रबंधन ने वैसे स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया है, जो बीआइटी के एक्सटेंशन सेंटरों जैसे इलाहाबाद, कोलकाता, जयपुर और पटना में सत्र 2016 के लिए एमबीए कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाई किये थे. अब नये निर्णय के बाद इन चार सेंटरों में अप्लाई कर चुके स्टूडेंट्स को बीआइटी मेन कैंपस, मेसरा, बीआइटी एक्सटेंशन सेंटर लालपुर और नोएडा सेंटर में स्टडी करने के लिए ऑफर किया गया है. स्टूडेंट्स अब यहां के लिए अप्लाई कर सकते है़.
इसके तहत स्टूडेंट्स को नये सत्र में नामांकन हेतु जीडी और पीआइ के लिए 15 अप्रैल तक admissions@bitmesra.ac.in पर मेल करके अपने चुने हुए सेंटरों के बारे में बताना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement