18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों पर आफत: आंधी के साथ बारिश, ओला

मुजफ्फरपुर: आंधी के साथ आयी बारिश व ओले से जहां मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं, किसानों के लिए बारिश व ओले नुकसान ही नुकसान लेकर आये. आम-लीची के साथ गेंहू की तैयार फसल के लिए बारिश परेशानी बन कर आयी. हालांकि मूंग व सब्जियों को बारिश से फायदा होगा. इसaसे पहले दिन भर धूप […]

मुजफ्फरपुर: आंधी के साथ आयी बारिश व ओले से जहां मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं, किसानों के लिए बारिश व ओले नुकसान ही नुकसान लेकर आये. आम-लीची के साथ गेंहू की तैयार फसल के लिए बारिश परेशानी बन कर आयी. हालांकि मूंग व सब्जियों को बारिश से फायदा होगा. इसaसे पहले दिन भर धूप व बादल के बीच लुकाछिपी चली.

कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बारिश व ओला गिरने लगे. हालांकि ओला शहर के आसपास के इलाके में ही गिरने की सूचना है. मौसम विभाग पूसा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक कभी तेज व कभी मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ ओले भी पड़ सकते हंै. इधर, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पानी व ओला गेहूं, आम व लीची के फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. खेत में तैयार गेहूं की फसल के दाने काले पड़ सकते हैं. वहीं तेज हवा के कारण आम व लीची के मंजर गिरने से फलन प्रभावित होगा. तेज हवा से गेहूं की फसल के खेत में गिरने से उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

बारिश नहीं होने के कारण काफी दिनों से तप रही जमीन में आयी नमी से गरमा सब्जी व हाल में लगी मूंग की फसल को काफी फायदा मिलेगा. दरअसल खेत में नमी नहीं होने के कारण किसान पानी पटा कर सब्जी की खेती कर रहे थे. गरमी बढ़ने व तेज धूप से सब्जी के खेत में नमी बनाये रखने के लिए किसानों को मशक्कत करनी पड़ रही थी. बारिश होने से किसानों को राहत मिलेगी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में तेजी से गिर रहे जलस्तर के लिए बारिश संजीवनी साबित हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगर अगले 24 घंटे में रुक-रुक कर बारिश होती है तो वाटर लेबल में सुधार हो सकता है.

केला, मक्का व तंबाकू की फसल को भी नुकसान
ग्रामीण इलाकों में आंधी के साथ बारिश व ओले गिरने से नुकसान हुआ है. फूस के घर गिर गये. कई घरों से ऐस्बेस्टस उड़ गया. इसके अलावा मक्का, केला व तंबाकू की फसल को भी नुकसान हुआ है. मनियारी प्रतिनिधि के मुताबिक ओले गिरने से आम, लीची व तंबाकू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी से कई छोपरी के छप्पर व मकान के ऐस्बेस्टस भी क्षतिग्रस्त हो गये. मीनापुर : ओले से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. रामनगर के अमित साह ने बताया कि डेराचौक बाजार पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा. पैगंबरपुर के पंसस प्रमोद कुमार ने बताया कि ओले ने गेंहू की फसलों को चौपट कर दिया है. महदेईया के जयनंदन बैठा ने बताया कि उनके यहां केले की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. पूर्व मुखिया सदरूल खान ने बताया कि आंधी व बारिश से गेंहू, मक्के व केले को क्षति पहुंचा है. घोसौत के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आंधी से यहां के किसानो को काफी नुकसान पहुंचा है. हरी सब्जियों की खेती को गहरा आघात लगा है. गेंहू व मक्के की फसल को जमीन पर गिरा दिया है. कई स्थानों पर पेड़ व घर गिरने की समाचार भी है. बंदरा : पछुआ बयार की मार से अभी किसान उबरे भी नहीं थे कि गुरुवार की शाम अचानक हुयी बारिश व ओला बृष्टी ने गेहूं की फसल बर्बाद को कर दिया. बीएओ सूर्यदेव महतो ने बताया की फसल क्षति के आकलन के लिए सभी किसान सलाहकारो को निर्देश दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें