21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से पचास घर स्वाहा

मुजफ्फरपुर: नगर थाना के अखाड़ाघाट झीलनगर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली आग ने 50 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. आगजनी की इस घटना में एक बच्ची झुलस गयी और आठ दुकानें राख हो गयीं. दस बकरियां झुलस गयीं. आगजनी में बीस लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. […]

मुजफ्फरपुर: नगर थाना के अखाड़ाघाट झीलनगर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली आग ने 50 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. आगजनी की इस घटना में एक बच्ची झुलस गयी और आठ दुकानें राख हो गयीं. दस बकरियां झुलस गयीं. आगजनी में बीस लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल लगाये गये थे. घटना की सूचना पर नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद केपी पप्पू, पूर्व वार्ड पार्षद छेदी गुप्ता अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे और राहत सामग्री का वितरण कराया.
रजनी देवी के घर से निकली आग. अखाड़ाघाट पुल के नीचे स्थित झीलनगर निवासी रजनी देवी के घर में गुरुवार की शाम करीब 6.36 बजे एकाएक धमाका हुआ. इसके बाद उसके घर से आग की लपटें निकलने लगीं. इसी समय तेज हवा भी चलने लगा. तेज हवा के कारण रजनी देवी के घर से निकली आग की लपटों ने आसपास के करीब 50 घरों को चपेट में ले लिया. इनमें राजू महतो, विन्देश्वर मल्लिक, अर्जुन मल्लिक, सोनिया देवी, बनारसी देवी, रजनी देवी, बद्री महतो, ललन मंडल, मुस्मात शकुंतला, अन्नु देवी, मनोज सहनी, मुमताज कुरैशी, मो़ अजहर, मो़ विक्कु, नागेंद्र महतो, रौशन महतो, जनकनंदनी देवी, शीला देवी, योगेन्द्र सहनी, दारोगा महतो, उपेन्द्र राम, मो़ अकबर, जलेश्वर महतो, मिट्ठू मंडल, रवि मंडल, मीना देवी, भाेला पंडित, मो़ शहनवाज, काजल देवी, मोनू अजहर, मो़ आबिद, बिन्दु देवी, गीता देवी, बलिराम पटेल, अगहनिया देवी, रामचंद्र साह, अनिल महतो, लालबाबू सिंह, मुकेश महतो के घर शामिल हैं. इन सभी के घर जलकर राख हो गये.

रजनी देवी की 12 वर्षीया बच्ची भी इस घटना में झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गयी. झीलनगर में जलेश्वर महतो, बद्री महतो, रौशन महतो, मो़ कुरैशी, मो़ अजहर मियां, विक्कू मियां की दुकान जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि दुकान जलने से सभी दुकानदारों को करीब दस लाख रुपये की क्षति हुई है.
मौके पर पहुंंचे नगर विधायक : झीलनगर में आगजनी की सूचना मिलते ही नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा,भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद केपी पप्पू,वार्ड -15 के पूर्व वार्ड पार्षद छेदी गुप्ता के साथ वहां पहुंच पीड़ितों के बीच चूड़ा-चीनी का वितरण किया.
उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व रेड क्राॅस के उदय कुमार सिंह से पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाने को कहा. पार्षद केपी पप्पू ने अग्निशमन सेवा के देर से पहुंचने पर नाराजगी जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें