पारू : थाना क्षेत्र के एसएच 74 स्थित चौधरी टोला गांव के समीप चालक के संतुलन खो जाने के कारण एक बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. इसमें सवार चालक समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घायल महिला की पहचान लालू छपरा गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी सुधा देवी व चालक वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी आनंद कुमार के रूप में की गयी है. दोनों को इलाज के लिए पारू पीएचसी में भरती कराया गया है.