Advertisement
केमेस्ट्री में बढ़ रहा छात्राओं का रुझान
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में साइंस पढ़ने वाले छात्राओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. केमेस्ट्री का क्रेज उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. रिसर्च के नाम पर प्रयोगशाला में छात्राएं अधिक समय दे रही हैं. इसमें मुस्लिम छात्राओं का रुझान अधिक है. केमेस्ट्री के एचओडी डॉ बीएन झा ने कहा कि पिछले […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में साइंस पढ़ने वाले छात्राओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. केमेस्ट्री का क्रेज उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. रिसर्च के नाम पर प्रयोगशाला में छात्राएं अधिक समय दे रही हैं. इसमें मुस्लिम छात्राओं का रुझान अधिक है. केमेस्ट्री के एचओडी डॉ बीएन झा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से एमएससी में छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रयोगशाला में उनकी रुचि भी अधिक है. शोध करने के मामले में वह बेहद जागरूक हैं. यही वजह है कि रिसर्च, आर्गेनिक और इन आर्गेनिक प्रयोगशालाओं में वह समय भी ज्यादा दे रही है.
चल रहा रिसर्च
एमएससी साइंस की छात्राओं का केमेस्ट्री की ओर बढ़ रहे रुझान इस बात का संकेत है कि वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. वह लैब में रिसर्च के जरिये हर दिन कुछ नया सीख रहीं हैं. एचओडी ने बताया कि लैब में वह समय ज्यादा दे रही है. इससे उन्हें हर दिन नया सीखने को मिल रहा है. यह उनके भविष्य के लिए बेहतर कदम है.
कैरियर के लिए कमेस्ट्री मजबूत कड़ी
कैरियर के लिए कमेस्ट्री मजबूत कड़ी है. यही वजह है कि छात्राओं का रूझान कमेस्ट्री की तरफ बढ़ता जा रहा है.
कमेस्ट्री में शाेध के सबसे अधिक चांस है. शोध के जरिये छात्रायें कुछ नया कर सकती है. इससे जुड़ने के बाद बायाे कमेस्ट्री, ग्रीन कमेस्ट्री, फार्मा कमेस्ट्री में अपना कैरियर सवार सकती है. यही वजह है कि छात्राओं का रूझान कमेस्ट्री की तरफ बढ़ता जा रहा है. मेडिकल रिप्रेजंटेटिव के क्षेत्र में भी कमेस्ट्री के जरिये आया जा सकता है. इसमें छात्रायें काफी संख्या में आ रही है.
डॉ भावना, प्राध्यापिका, कमेस्ट्री डिपार्टमेंट, आरएसएस कॉलेज चोचहां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement