मुजफ्फरपुर: कंपकंपाती ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले दो दिनों में अचानक तापमान में कमी होने से ठिठुरन बढ़ गयी है. पर अभी तक नगर निगम प्रशासन या आपदा विभाग की ओर से शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे सबसे अधिक परेशानी ऐसे बेघरों को हो रही है, जिन्हें चौराहों व रैन बसेरों में रात गुजारनी पड़ती है.
ऐसे में ठंड से लोगों को सामना
करना पड़ रहा है. चौक-चौराहों को छोड़ दिया जाय तो निगम प्रशासन ने अपने रैन बसेरों में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
राशि का इंतजार : शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के लिए निगम के पास फंड नहीं है. आपदा विभाग की ओर से अलाव के लिए मिलने वाली राशि का इंतजार निगम प्रशासन कर रहा है. राशि के आवंटन के बाद अलाव जलाया जायेगा. दिसंबर खत्म होने को है. अलाव कब से जलाया जायेगा, यह बड़ा सवाल है.
पिछले वर्ष भी हुआ था विलंब : पिछले वर्ष भी अलाव जलाने में काफी विलंब हुई थी. इसको लेकर जब आवाज उठने लगी तो नगर निगम प्रशासन ने तत्काल अपने कोष से अलाव की व्यवस्था करनी
शुरू कर दी. नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया, बाद में आपदा विभाग की ओर से अलाव की राशि का आवंटन किया गया था. इस बार भी आपदा विभाग की राशि का इंतजार किया जा रहा है.