मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग के समीप कुछ युवक द्बारा छात्रा से छेड़खानी की. छेड़खानी के बाद छात्रा ने थाने में उसकी शिकायत की. पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक वसीम को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. छात्रा महराजी पोखर की रहने वाली बतायी गयी है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह रामबाग से कोचिंग करके अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जब उसका विरोध किया गया तो सभी उसे जान मारने की धमकी दी. इसके बाद छात्रा घर पहुंच परिजन को इसकी सूचना दी. परिजन ने थाने पहुंच पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने वसीम को रामबाग से हिरासत में ले लिया है.
पिस्तौल सटा दी मारने की धमकी. मुजफ्फरपुर. प्रमी को लेकर एक महिला व एक लड़की के बीच बकझक मापीट में तब्दील हो गयी. मामल इतना बढ़ा की महिला के पति व देवर को भी उक्त लड़की ने अपने दोस्तों से पिटाई करा दी. महिला ने पुलिस को बताया कि मार्च को उसके मोबाइल पर रात में अज्ञात नंबर से फोन आया. किचन में रहने के कारण वह फोन नहीं उठा पायी. उस नंबर पर कॉल करने के बाद लड़की ने फोन उठाया और उसने कहा कि आप जिस लड़के से बात करती है उसे बात करना बंद कर दो.
जब उस नंबर से दूबारा कॉल आया तो उसने अपना नाम श्रेया बताया. उसने कहा कि आप हमारे प्रेमी से बात करती है तो बंद कर दें. महिला सूचना पति व अपने देवर को दी. दोनों ने जब उस नंबर पर फोन किया तो एक युवक फोन उठाया. उसने दोनों को चांदनी चौक पर मिलने के लिये बुलाया. जिसके बाद दोनों को चांदनी चौक पर लाठी डंडा से पिटाई की और पिस्तौल सटा जान मारने की धमकी दी.