पिछले वर्ष क्लैट 2015 के दौरान इलाहाबाद हाइकोर्ट ने अपने फैसले में क्लैट के लिए 20 वर्ष की उम्र सीमा को खत्म कर दिया था. अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष अनिवार्य है. क्लैट 2016 का आयोजन देश के 66 शहरों में होने की उम्मीद है.
Advertisement
31 तक क्लैट के लिए करें आवेदन
मुजफ्फरपुर/पटना: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तारीख जल्द ही समाप्त होने वाली है. अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि क्लैट 2016 का आयोजन आठ मई को होगा. इस बार पंजाब की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को इस वर्ष क्लैट कराने की […]
मुजफ्फरपुर/पटना: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तारीख जल्द ही समाप्त होने वाली है. अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि क्लैट 2016 का आयोजन आठ मई को होगा. इस बार पंजाब की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को इस वर्ष क्लैट कराने की जिम्मेदारी दी गई है. विवि से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जनरल व ओबीसी कैटगरी के लिए 4000 रुपए, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 3500 रुपए निर्धारित है.
इस साल भी क्लैट में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं
देश भर की 17 नेशनल विधि विवि में क्लैट के जरिए दाखिला मिलता है. इस वर्ष भी क्लैट में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रहेगा. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन एक जनवरी से शुरू हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement