सभी अपराधी आपाचे बाइक पर सवार थे और हाथों में पिस्टल लहरा रहे थे. अमित कुमार सीतामढ़ी से कलेक्शन कर सुतापट्टी स्थित अपने दुकान लौट रहे थे. घटना के बाद पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार ने आसपास के दुकानदार से घटना की जानकारी ली. सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहां कि पुलिस टीम तैयार कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
झपहां बाजार में लूट के दौरान 15 राउंड फायरिंग
मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां बाजार के समीप 15 राउंड गोली चला कपड़ा व्यवसायी व शांति समिति के सदस्य संजय केजरीवाल के स्टॉफ अमित कुमार से डेढ़ लाख रुपये नगद व पचास हजार के रेडिमेड कपड़े लूट लिये. लूट के बाद अपराधी सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. अपराधियों की संख्या दस […]
मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां बाजार के समीप 15 राउंड गोली चला कपड़ा व्यवसायी व शांति समिति के सदस्य संजय केजरीवाल के स्टॉफ अमित कुमार से डेढ़ लाख रुपये नगद व पचास हजार के रेडिमेड कपड़े लूट लिये. लूट के बाद अपराधी सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. अपराधियों की संख्या दस बतायी गयी है.
हाथों में लहरा रहे थे पिस्टल . बाइक सवार अपराधी हाथों में पिस्टल लहरा रहे थे. महज कुछ ही मिनट के अंदर अपराधियों ने 15 राउंड गोली चला दहशत फैला दी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सभी अपराधी 20 से 25 साल के उम्र के थे. सभी के हाथों में पिस्टल थे. अपराधी 15 राउंड गोली हवा में चलायी थी, जिसके कारण काई हताहत नहीं हुआ. अपराधी के गोली चलाने के के दौरान स्थानीय लोग जब तक यह समझ पाये कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिये अपराधी गोली चला रहे है, तब तक अपराधी सभी के आंखों से ओझल हो गये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन खोका बरामद किया है.
बस से उतरते ही गोली बरसाने लगे अपराधी . कपड़ा व्यवसायी संजय केजरीवाल ने बताया कि उनका रेडिमेड कपड़े का व्यवसाय है. उत्तर बिहार के व्यापारी उनके यहां से कपड़े लेकर जाते है. रविवार को अमित कुमार को सीतामढ़ी कलेक्शन करने के लिये भेजा था. अमित ने बताया कि वह सीतामढ़ी से कलेक्शन कर डेढ़ लाख रुपया व पचास हजार के रेडिमेड कपड़े एक बैग में रख कर बस से 4.30 बजे के करीब झपहां बाजार के समीप उतरा. बस से उतरने के बाद वह जीरो माइल चौक पर आने के लिये ऑटो पकड़ने ही वाला था कि पांच मोटर साइकिल पर सवार दस अपराधी पहुंचे. अपराधी पहुंचे ही गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली चलते ही सभी आसपास के लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. इसी बीच अपराधी बैग लेकर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement