मुजफ्फरपुर: महानगर राजद के प्रवक्ता घनश्याम महतो के 17 साल के पुत्र सौरभ कुमार की संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को मौत हो गयी. वह 10 वीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता ने साजिश कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
देर रात तक एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार का कहना है, आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, घनश्याम महतो का काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में रहते है. उनका बेटा सौरभ कुमार मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में पढ़ता था. सोमवार की सुबह 8.30 बजे वह साइकिल से स्कूल जाने के निकला. दोपहर को उन्हें सौरभ के मौत की सूचना मिली. इस मामले में विवि कैंपस का रहने वाला केशव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. केशव का कहना था, उसे फोन पर सौरभ के दुर्घटना की जानकारी मिली थी. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के शांति निकेतन स्कूल के पास गया. वहां पर सौरभ जमीन पर गिरा था. उसे लेकर निजी अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने उसके साथ से एसकेएमसीएच का परचा भी बरामद किया है.
इधर, घनश्याम महतो का कहना था कि उसकी पत्नी ने वार्ड का चुनाव लड़ा था. उस समय से ही पुत्र की हत्या की धमकी मिल रही थी. पूर्व में भी उसके बड़े पुत्र शशि को चोरी के मामले में साजिश कर फंसा दिया गया था. उनका कहना था कि नीरज शर्मा, विवि कर्मचारी उत्तम पांडेय ने साजिश रच कर उसके बेटे की हत्या की है. सौरभ की मौत को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है.
उसकी गरदन, पीठ व मुंह पर मारपीट के निशान है. उसका आंख व मुंह भी खुला है. सौरभ की मौत की सूचना पर राजद नेता का घनश्याम महतो के घर तांता लग गया . राजद के प्रदेश प्रवक्ता इकबाल मोहम्मद शमी, अली राजा अंसारी, पूर्व विधायक महेश्वर यादव आदि नेता पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष केके कुरैशी भी मौजूद थे. सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया. घटनास्थल पर सौरभ की साइकिल टूटी अवस्था में पायी गयी है. उनका कहना था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.