मुजफ्फरपुर: कचहरी परिसर स्थित कोर्ट हाजत में सोमवार को कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी, जिसमें आधा दर्जन कैदी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट होता देख कैदियों पर काबू पाने के लिए हाजत में मौजूद सिपाहियों ने लाठी चार्ज कर दिया. काफी मशक्कत के बाद कैदियों को हाजत के अंदर बंद किया जा सका. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार सहित सभी शहरी थाना का मोबाइल कोर्ट हाजत पहुंचा. करीब दो घंटे के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. कैदियों का कहना था कि उन्हें बेवजह पीटा गया है. नगर डीएसपी ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बताया जाता है, सोमवार को शहीद खुदी राम केंद्रीय कारागार से 371 कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट आना था. जेल में मो फूल व समस्तीपुर जिले के धुव्रगामा निवासी कन्हाई सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था. सोमवार को मो फूल व उसके गुट के शिवहर जिले के मालीपोखर भिंड निवासी रमेश पांडे व कन्हाई सिंह, उसके गुट के समस्तीपुर जिले के पूसा निवासी सुमन कुमार की पेशी थी. कैदियों को लाने वाली बस में ही रमेश पांडे व सुमन के बीच भिड़ंत हो गयी थी. इसको लेकर दोनों गुटों के बीच तनाव था.
दोपहर ढाई बजे पेशी होने के बाद कन्हाई हाजत में आया था. वहां पूर्व से खड़े मो फूल को देखते हुए उसकी भिड़ंत हो गयी. दोनों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होता देख अन्य कैदियों के बीच भी मारपीट होने लगी. सरेआम मारपीट होता देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये. हाजत में मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर कैदियों पर काबू पाया. बाद में उन्हें हाजत में बंद कर दिया. लाठी चार्ज से कैदी उग्र हो गये. वे हाजत में बवाल करते हुए गेट में लगा ताला तोड़ने का प्रयास करने लगे. हाजत के अंदर शराब की कई बोतलें भी फोड़ दी. स्थिति बेकाबू होता देख वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. हाजत में बंद कैदी पुलिस कर्मी की सुनने को तैयार नहीं थे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कैदियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहना था, पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर कई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कन्हाई ने कोर्ट में पेशी के दौरान शराब पी रखी थी. उसने ही बवाल मचाया. पुलिस ने निदरेष लोगों के साथ मारपीट की. डीएसपी के कार्रवाई करने के आश्वासन पर बंद कैदी शांत हुए.
तैनात रहा पुलिस बल
इस बीच एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा सहित सभी शहरी मोबाइल कोर्ट हाजत पहुंची. काफी मशक्कत के बाद कैदियों के बवाल को शांत कराया गया. नगर डीएसपी ने गंभीर रमेश पांडे को सदर अस्पताल भेजा. उसके सिर व बायां हाथ में चोट लगी है. उसके अलावा कन्हाई, सुमन, राम उदय कुमार, विकास व संदीप भी घायल हुए हैं. देर शाम तक कैदियों के जेल भेजने तक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
शुक्रवार को भी हुआ था हंगामा
दो कैदियों को शराब पिलाने के बाद शुक्रवार को भी हाजत में हंगामा हुआ था. उसी हंगामे का लाभ उठा का चोरी का अभियुक्त सीताराम महतो फरार हो गया. इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था.