प्रशिक्षण के क्रम में पटना से ट्रेनिंग लेकर आये डॉ आरपी श्वेतांकी व डॉ शशि वर्मा ने सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति में विभिन्न पीएचसी से आये मेडिकल अफसर को इलाज के बारे में बताया. प्रशिक्षण में कहा गया कि नशा सेवन करने वाले लोगों का प्रारंभिक इलाज पीएचसी में किया जायेगा.
यदि कोई मरीज भरती के लायक पाये जायेंगे तो जिला अस्पताल में रेफर किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि अभी मेडिकल अफसर को ट्रेनिंग दिया जा रहा है, वे यहां से सीख कर जायेंगे तो अन्य डॉक्टरों को भी नशा करने वालों के साथ किये जाने वाले व्यवहार व इलाज के तरीकों के बारे में बतायेंगे.