मीनापुर: थाना क्षेत्र के मीनापुर चौक के समीप लाइन होटल व पेट्रोल पंप के बीच मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर शाम में अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार दी. गोली पीठ में लगी है. उनको एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर फर्नीचर व्यवसायी इंदल सहनी (32) पलंग के लिए अग्रिम राशि लाने जा रहे थे. वे सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव के रहने वाले हैं. उनको किसी ने पांडेय टोला से फोन किया. कहा कि उन्हें पलंग बनवानी है. अग्रिम राशि ले जाइये. दस हजार
रु पये अग्रिम राशि लेने के लिए वे बाइक से निकले. इसी बीच मीनापुर पेट्रोल पंप से आगे बढ़ते ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया.
उनके पास मौजूद 20 हजार रु पये छीनने का प्रयास किया. वे जब भागने लगे, तो उनकी पीठ में गोली मार दी. अपराधियों ने उनकी बाइक छोड़ दी.
जख्मी इंदल को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. पीठ में गोली फंस गयी है. उनकी हालत नाजुक है. चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. मीनापुर पुलिस ने इंदल की बाइक कब्जे में कर ली है. थानाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.