Advertisement
दुस्साहस: पुरानी धर्मशाला इलाके की छात्रा को आ रहे फोन, घर से उठा लेने की धमकी
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी धर्मशाला कटही पुल की एक छात्रा के मोबाइल पर फोन आ रहा है फोन करने वाला दुर्व्यवहार के साथ अपहरण की धमकी दे रहा है. फोन करने वाला उसे घर में घुसकर उठा ले जाने की धमकी भी दे रहा है. इसको लेकर छात्रा के घर के लोग दहशत […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी धर्मशाला कटही पुल की एक छात्रा के मोबाइल पर फोन आ रहा है फोन करने वाला दुर्व्यवहार के साथ अपहरण की धमकी दे रहा है. फोन करने वाला उसे घर में घुसकर उठा ले जाने की धमकी भी दे रहा है. इसको लेकर छात्रा के घर के लोग दहशत में हैं. छात्रा ने नगर पुलिस को इस संबंध में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
तीन मोबाइल नंबरों से दी जा रही धमकी
कटही पुल निवासी रीना (काल्पनिक नाम) के मोबाइल पर विगत कई दिनों से अनजान व्यक्ति भद्दी-भद्दी बातें कर रहा था. जब रीना ने इसका विरोध किया तो मोबाइल नंबर बदल कर उसे गाली दी गयी. फोन काटने पर तीसरे नंबर से फोन कर उसका अपहरण कर लेने की धमकी दी गयी. फोन करनेवाले ने उसे बाजार या कॉलेज जाने के क्रम में कहीं से भी उठा लेने की धमकी दी. अपहरण के भय से जब रीना ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया तो घर के अंदर घुस कर उठा लेने की बात कही गयी. रीना ने पुलिस को दिये आवेदन में मोबाइल नंबर 9576330807, 9708099976 व 8271651377 से धमकी दिये जाने की बात कही है. इस घटना से उसका पूरा परिवार दहशत में है. रीना ने घर से निकलना बंद कर दिया है. घर के अंदर भी अपहृत होने का भय उसे बेचैन कर रहा है.
पुलिस कर रही मोबाइल नंबरों की जांच
रीना के आवेदन में धमकी देनेवाले के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस धमकी देनेवाले के नंबर का कॉल डिटेल निकाल उसकी पहचान करेगी. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर मामले का खुलासा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement