25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध . मेंहदी हसन चौक को तीन घंटे जाम किया

मुजफ्फरपुर. सूबे में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था, रेप केस में आरोपित विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की गई थी. बंदी को सफल बनाने को लेकर सुबह से ही शहर में चारों ओर पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं बंद को सफल बनाने […]

मुजफ्फरपुर. सूबे में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था, रेप केस में आरोपित विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की गई थी.
बंदी को सफल बनाने को लेकर सुबह से ही शहर में चारों ओर पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं बंद को सफल बनाने में जुटे थे. मेंहदी हसन चौक पर महासचिव अली परवेज के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता सुबह नौ बजे सड़क को जाम कर दिया.

इससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. करीब चालीस की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आत्मसमर्पण करते हुए ब्रह्मपुरा थाने में गिरफ्तारी दी, जिन्हें निजी मुचलके पर छोड़ा गया. वहीं संयोजक संजय चौधरी के नेतृत्व में दूसरा जत्था मिठनपुरा, पानी टंकी चौक, कल्याणी, मोतीझील, सरैयागंज, अघोरिया बाजार चौक, हरिसभा चौक आदि जगहों पर जाकर दुकानें बंद कराई. इस दौरान संयोजक चौधरी ने कहा कि वर्तमान में राजद, जदयू व कांग्रेस गंठबंधन की सरकार ने पुराने जंगल राज की याद दिला दी है. चारों ओर अपराध चरम पर है. इसे ले पार्टी की ओर से बिहार बंद का ऐलान किया गया था, जिसे सफल बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ता सुबह से लगे हुए थे. उनके नेतृत्व में शिबु कुमार, रवि कुमार, अन्नु ओझा, श्याम साह, मनोज कुमार, सुजीत वर्मा, रामानुज शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं दूसरी ओर अकबर अली परवेज के नेतृत्व में अविनाश कुंवर, अरशद अली, सेराज अहमद, कंचन कुमार, शमशाद आलम, सुनील कुमार, मो अफजल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें