शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए 38 पोस्ट बनाये गये हैं. इस पोस्ट पर मात्र छह अधिकारी के साथ होमगार्ड के 138 व जिला पुलिस बल के 12 बल को लगाया गया है. यातायात को सुचारु करने के लिए हर पोस्ट पर कम से कम एक जिला पुलिस बल के जवान के तैनाती की आवश्यकता जतायी जा रही है. लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण इन 38 पोस्ट में से मात्र एक दर्जन पोस्ट करबला, अघोरिया बाजार, बड़ी कल्याणी, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, डीएम आवास मोड़, गोबरसही चौक, अखाड़ाघाट, जीरो माइल, बैरिया गोलंबर, रामदयालु व कचहरी मोड़ पर चार-चार पुलिस बल की तैनाती है. इसमें तीन गृहरक्षक व एक जिला पुलिस बल के जवान हैं. शेष सभी पोस्टों पर कहीं दो तो कहीं तीन गृह रक्षकों को ही जिम्मेवारी दी गयी है.
Advertisement
यातायात व्यवस्था में बाधक बन रही पुलिस बल की कमी
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर के निर्देश पर जिलाधिकारी व एसएसपी के प्रयासों से पटरी पर आयी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में पुलिस बल की कमी बाधक बन रही है. शहर के कई ऐसे जगह हैं जहां पुलिस बल तैनात किये जाने से यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सकता है. […]
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर के निर्देश पर जिलाधिकारी व एसएसपी के प्रयासों से पटरी पर आयी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में पुलिस बल की कमी बाधक बन रही है. शहर के कई ऐसे जगह हैं जहां पुलिस बल तैनात किये जाने से यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सकता है. लेकिन पुलिस बल की कमी से लागों को सुबह व शाम में जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अगर गर्मी से पहले यहां यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी तो लोगों को आवागमन के क्रम में जाम की समस्या से जूझना होगा. यातायात पुलिस निरीक्षक ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर पुलिस बल की मांग की है.
शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए 38 पोस्ट बनाये गये हैं. इस पोस्ट पर मात्र छह अधिकारी के साथ होमगार्ड के 138 व जिला पुलिस बल के 12 बल को लगाया गया है. यातायात को सुचारु करने के लिए हर पोस्ट पर कम से कम एक जिला पुलिस बल के जवान के तैनाती की आवश्यकता जतायी जा रही है. लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण इन 38 पोस्ट में से मात्र एक दर्जन पोस्ट करबला, अघोरिया बाजार, बड़ी कल्याणी, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, डीएम आवास मोड़, गोबरसही चौक, अखाड़ाघाट, जीरो माइल, बैरिया गोलंबर, रामदयालु व कचहरी मोड़ पर चार-चार पुलिस बल की तैनाती है. इसमें तीन गृहरक्षक व एक जिला पुलिस बल के जवान हैं. शेष सभी पोस्टों पर कहीं दो तो कहीं तीन गृह रक्षकों को ही जिम्मेवारी दी गयी है.
यातायात पुलिस निरीक्षक ने जतायी पुलिस बल की जरूरत
यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार ने कई पोस्ट पर पुलिस बल व पदाधिकारी बढ़ाये जाने की आवश्यकता जतायी है. यातायात व्यवस्था में पुलिस बल की कमी से हो रहे परेशानी से उन्होंने एसएसपी को अवगत कराते हुए पुलिस बल की मांग की है. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को संतुलित करने के लिए कम से कम सात पुलिस पदाधिकारी, 30 गृहरक्षक, 20 जिला पुलिस बल के सिपाही की आवश्यकता जतायी है.
इन जगहों पर है पुलिस बल तैनाती की आवश्यकता
शहर के कई ऐसे चौक व दोराहे हैं जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की आवश्यकता महसूस की जा रही है. कई जगह तो ऐसे हैं जहां काफी ट्रैफिक है, लेकिन वहां पुलिस बल की तैनाती ही नहीं है. इससे सुबह कार्यालय व शाम को मार्केटिंग के समय घंटों जाम लगता है. शहर के एलएस कॉलेज गेट, रामदयालु सिंह कॉलेज के मुख्य द्वार, ओरियंट कल्ब से लेकर आमगोला पुल तक, मझौलिया चौक, हाथी चौक, मालीघाट,छाता चौक, बटलर चौक, पावर हाउस चौक, मिठनपुरा कल्ब रोड, पुलिस लाइन चौक व चांदनी चौक सहित कई ऐसे जगह हैं, जहां पोस्ट बनाकर पुलिस बल तैनाती की आवश्यकता महसूस की जा रही है. कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां पोस्ट तो बनाये गये लेकिन वहां बल की कमी के कारण यह व्यवस्था सुचारु नहीं हो पा रही है. शहर के पानी टंकी चौक, रामदयालु चौक, कच्ची-पक्की एनएच-28, भगवानपुर चौक, गोबरसही, अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ, इमलीचट्टी, जूरन छपड़ा, सदर अस्पताल मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती जरूर है. लेकिन यहां बल की संख्या बढ़ाये बगैर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement