Advertisement
भास्कर के पास चार एके-56 व दो कारबाइन
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर के काशीपुर मोहल्ले से गिरफ्तार माओवादी जोनल कमांडर लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर के पास कई अत्याधुनिक हथियार हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास चार एके-56 हैं. इसके अलावा दो एसएलआर, दो कारबाइन व पुलिस से लूटी गयी चार राइफल भी हैं. भास्कर ने कहा कि सभी हथियार वह अपनी […]
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर के काशीपुर मोहल्ले से गिरफ्तार माओवादी जोनल कमांडर लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर के पास कई अत्याधुनिक हथियार हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास चार एके-56 हैं. इसके अलावा दो एसएलआर, दो कारबाइन व पुलिस से लूटी गयी चार राइफल भी हैं. भास्कर ने कहा कि सभी हथियार वह अपनी निगरानी में रखता है. हालांकि, हथियार कहां पर छिपा रखा है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी. उसने खुलासा किया कि एके-56 व एसएलआर का इस्तेमाल वह बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में करता था. भाष्कर ने कहा कि चार राइफल उसने पुलिस पर हमला कर लूटी थी.
शहर के अहियापुर थाना में भास्कर ने कई अन्य खुलासे किये हैं. उसने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह की हत्या की योजना बनायी थी. इसके अलावा माधो सिंह व मनोज सिंह की भी हत्या की योजना थी. इसे अंजाम देने के लिये भास्कर ने उत्तर बिहार व उत्तर प्रदेश के कई हार्डकोर नक्सलियों को शामिल करने वाला था. इसके लिये नक्सलियों की सूची भी तैयार कर ली गयी थी.
प्रतिमाह 30 से 35 लाख होता था जमा
भास्कर का खास दिनेश राम लेवी वसूलने का काम करता था. लेवी के 30 से 35 लाख रुपये प्रतिमाह उसके खाते में जमा होता था. दिनेश राम ही तय करत था कि किससे कितनी लेवी मांगनी है. लेवी का पैसा को जरूरत पड़ने पर वह विभिन्न नक्सलियों के खाते में ट्रांसफर करता था. दिनेश राम ने लेवी के पैसा जमा करने के लिये कुल 12 खाते खोल रखे थे. इन 12 खातों से ही वह सभी जगह पैसा का ट्रांसफर करता था.
रेखा व सोनी को बगहा के जंगल में मिली थी ट्रेनिंग
सीपीआइ के शस्त्र महिला दस्ता की सदस्य रेखा व सोनी को बगहा जंगल में ट्रेनिंग दी गयी थी. करीब दो माह की ट्रेनिंग के बाद उन्हें शस्त्र महिला दस्ता में शामिल किया गया था. 6 दिसंबर 2011 को देवरिया में मनन सिंह की हत्या में दोनों शामिल थीं. इसके बाद 28 नवंबर 2012 में साहेबगंज के चक्की सुहागपुर में सरस्वती देवी पर जानलेवा हमला किया गया था. उसमें भी दोनों शामिल थीं. साहेबगंज के माधोपुर हजारी निर्माण कंपनी के बेस कैंप को इन्हीं दोनों ने जलाया था. इसके अलावा मोतीपुर, कुढ़नी व हथौड़ी में हुई नक्सली घटनाओं में भी रेखा व सोनी शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement