मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में संचालित वोकेशनल कोर्स की जांच के लिए कुलपति डॉ रवि वर्मा ने मंगलवार को तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इसमें गणित विभागाध्यक्ष डॉ पीके शरण व गणित विभाग के डॉ अजय कुमार सिंह शामिल हैं. सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह इसके समन्वयक बनाये गये हैं. कमेटी विवि के पीजी विभागों व विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स की जांच कर विगत तीन साल का रिकॉर्ड तैयार करेगी. इसमें इन वर्षों में संबंधित कोर्स में नामांकित छात्र-छात्रओं की संख्या भी शामिल होगी. कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर विवि फैसला करेगी, कोर्स जारी रखा जाये या बंद कर दिया जाये.
गत 26 नवंबर को कुलपति डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इम्पलीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया था, जिन कोर्सो में विगत दो या तीन वर्षो से लगातार 20 या उससे कम छात्रों का नामांकन हो रहा है, उसे बंद कर दिया जाये. यही नहीं इसी कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर रिसोर्स पर्सन, कोर्स से संबद्ध तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के मानदेय में वृद्धि का फैसला भी लिया जायेगा. माना जा रहा है, छात्रों की संख्या के आधार पर इसका फैसला होगा. जरूरत के आधार पर कमेटी कोर्स फी की बढ़ोतरी की भी अनुशंसा कर सकती है.
कोर्स का होगा निरीक्षण
इन दिनों वोकेशनल कोर्स की शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. राज्यपाल ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिख कर रिपोर्ट भी मांगी है. ऐसे में विवि प्रशासन ने अब सभी कॉलेजों व विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स के औचक निरीक्षण कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान डॉ राजेंद्र महतो व सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह शामिल हैं.
संपादकीय टीम गठित
विवि प्रशासन ने अगले वर्ष से वोकेशनल कोर्स का एक ब्रोसर निकालने का फैसला लिया है. इसके लिए कुलपति डॉ रवि वर्मा ने ब्रोसर निर्माण के लिए चार सदस्यीय संपादकीय टीम की घोषणा कर दी है. विवि गणित विभाग के डॉ अजय कुमार सिंह इसके संपादक होंगे. इसके अन्य सदस्यों में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमीला सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम राय व सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह शामिल हैं.