इसमें से एक इंजीनियरिंग सेक्शन के लिए व दूसरा लेखा विभाग के लिए. आरडीएस कॉलेज के नाम से जारी टैन नंबर में भी बीआरएबीयू लिखा हुआ है. विभाग इसे भी विवि का टैन नंबर मानते हुए वहां का बकाया करीब 29 लाख रुपये भुगतान करने का निर्देश प्रशासन को दिया. इस बीच सरकार ने बीआरए बिहार विवि में नवंबर व जनवरी तक के वेतन व पेंशन के भुगतान के लिए करीब 76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. लेकिन खाता सील होने के कारण इसका ट्रांसफर नहीं हो सका. इसके बाद सरकार ने यह राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से विवि भेजने का फैसला लिया. इसके शुक्रवार तक विवि पहुंचने की संभावना है.
Advertisement
बकाया आरडीएस कॉलेज की कटी विवि के खाते से राशि
मुजफ्फरपुर: आयकर विभाग ने बीआरए बिहार विवि के बैंक खाता को पुन: चालू करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि इसके लिए विवि प्रशासन को आरडीएस कॉलेज के हिस्से का करीब 29 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ा. अब विवि प्रशासन मामले की शिकायत आयकर विभाग के आयुक्त से शिकायत करने का फैसला लिया है. […]
मुजफ्फरपुर: आयकर विभाग ने बीआरए बिहार विवि के बैंक खाता को पुन: चालू करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि इसके लिए विवि प्रशासन को आरडीएस कॉलेज के हिस्से का करीब 29 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ा. अब विवि प्रशासन मामले की शिकायत आयकर विभाग के आयुक्त से शिकायत करने का फैसला लिया है. खाता फ्रीज कर दिये जाने के कारण शिक्षकों व कर्मचारियों कोे नवंबर से जनवरी तक के वेतन व पेंशन के लिए अभी तक इंतजार करना पड़ रहा है.
आयकर विभाग ने बकाया राशि की वसूली के लिए विवि के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था. इसके बाद आनन-फानन में विवि प्रशासन ने विभाग को करीब दो करोड़ रुपये का भुगतान भी किया, पर मामला आरडीएस कॉलेज के कारण फंस गया. दरअसल, विवि को आयकर विभाग की ओर से दो टैन (टीएएन) नंबर जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement