18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 10 वर्ष की सजा

मुजफ्फरपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म प्रयास के मामले में विशेष पास्को अदालत के न्यायाधीश समयनाथ श्रीवास्तव ने करजा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रहेश कुमार को दोषी करार देते हुये 10 वर्ष की सश्रम कारावास एवं 25 हजार अर्थदंड की सजा सुनायी है. गौरतलब है कि, करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में सरस्वती पूजा […]

मुजफ्फरपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म प्रयास के मामले में विशेष पास्को अदालत के न्यायाधीश समयनाथ श्रीवास्तव ने करजा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रहेश कुमार को दोषी करार देते हुये 10 वर्ष की सश्रम कारावास एवं 25 हजार अर्थदंड की सजा सुनायी है.

गौरतलब है कि, करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में सरस्वती पूजा देखकर लौट रही आठ वर्षीय बच्ची को चाकू के बल पर लीची गाछी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. इसमें बच्ची को जख्मी भी कर दिया गया था.

बच्ची की चीख पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बच्ची के पिता के बयान पर करजा थाना में कांड संख्या 28/2014 दर्ज किया गया. पुलिस को दिए बयान में पिता ने बताया कि मेरी पुत्र गांव से सरस्वती पूजा देखकर लौट रही थी कि, जब गांव के लीची गाछी के पास पहुंची तो रहेश कुमार व अन्य ने चाकू के बल पर अगवा कर लिया. इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया. साथ ही चाकू से घायल भी कर दिया. चिल्लाने पर आसपास के लोग आये और आरोपी को पकड़ा तब जाकर मेरी पुत्री की जान बच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें