मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली निवासी मुकेश कुमार ने एवीडी सोलर लिमिटेड कंपनी के रंजीत कुमार, सुष्मा शर्मा, नागेंद्र शर्मा पर तीन लाख चार हजार रुपया गबन करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि कंपनी के सभी लोगों ने मुकेश कुमार से कहा कि अगर वह कंपनी में पैसा लगाते है तो पैसा पांच गुणा करके उन्हें वापस किया जायेगा. इसके बाद मुकेश ने 3 लाख 4 हजार रुपया कंपनी में लगाया.
पैसा लगाने के कुछ ही दिन बाद कंपनी के रंजीत कुमार जेल चला गया और कंपनी बंद हो गया. जेल से आने के बाद जब मुकेश ने अपना बकाया पैसा वापस लाने उसके घर गया तो उसे गाली ग्लौज करते हुए मारपीट किया. जिसके बाद मुकेश ने प्राथमिकी दर्ज करा दी.