प्रखंड स्तर पर बनेगा आउटडोर स्टेडियम गुड न्यूज: -कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने की पहल -शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देने की योजना -स्कूलों के खेल मैदान को ही करेंगे विकसित -ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा बेहतर मौका धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर कला-संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दस प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. स्कूलों के खेल मैदान को ही विकसित कर बेहतर लुक देने की योजना है. आउटडोर स्टेडियम में सीटिंग स्टैंड के साथ ही प्लेयर्स रूम, ड्रेस रूम, जिम रूम सहित अन्य सुविधाएं भी रहेंगी. प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग से प्रस्ताव मांगा है. डीएम ने डीइओ को पत्र लिखकर कहा है कि जिले के दस चिह्नित प्रखंडों में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए सभी प्रखंडों में मानक के अनुसार विद्यालय चयनित कर विद्यालय का नाम व क्रीड़ा मैदान का माप बनाकर जिला खेल अधिकारी को उपलब्ध करा दें. इन प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम साहेबगंज, सरैया, पारू, गायघाट, बोचहां, कटरा, औराई, मुशहरी, मुरौल व बंदरा. स्टेडियम — मानक भूखंड फुटबाल स्टेडियम — 115 गुणे 95 मीटर 300 मीटर ट्रैकयुक्त स्टेडियम — 115 गुणे 120 मीटर 400 मीटर ट्रैकयुक्त स्टेडियम — 200 गुणे 130 मीटर प्रस्तावित स्टेडियम के घटक बाउंड्रीवाल गेट कॉलम सीटिंग स्टैंड प्लेयर्स रूम-2 जिम रूम-1 ऑफिस कक्ष-1ड्रेस रूम-4 शौचालय-2 स्टेज-1पवेलियन गेट-1 वेहिकल इंट्री-1 कोट: खेल मैदान के लिए निर्धारित मानक के आधार पर प्रस्ताव देना है. इसके लिए संबंधित प्रखंडों में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है कि किस विद्यालय का खेल मैदान उस मानक को पूरा कर रहा है. जल्द ही खेल विभाग को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. गणेश दत्त झा, डीइओ
Advertisement
प्रखंड स्तर पर बनेगा आउटडोर स्टेडियम
प्रखंड स्तर पर बनेगा आउटडोर स्टेडियम गुड न्यूज: -कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने की पहल -शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देने की योजना -स्कूलों के खेल मैदान को ही करेंगे विकसित -ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा बेहतर मौका धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर कला-संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दस प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement