11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा पंप चालू, 20 हजार लोगों काे राहत

मुजफ्फरपुर : इस बार की गरमी में शहरवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खराब चापाकल को बनवाने के साथ नये पंप को चालू करना शुरू कर दिया है. वार्ड नंबर 45 के चंदवारा में बने नवनिर्मित जलापूर्ति पंप को […]

मुजफ्फरपुर : इस बार की गरमी में शहरवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खराब चापाकल को बनवाने के साथ नये पंप को चालू करना शुरू कर दिया है. वार्ड नंबर 45 के चंदवारा में बने नवनिर्मित जलापूर्ति पंप को चालू कर दिया गया है. पिछले 15 दिनों से पंप को ट्रायल पर रखा गया था. सफल ट्रायल होने के बाद नगर निगम अब उसे नियमित चलायेगा. इससे चंदवारा के साथ आसपास के पांच वार्ड के 15 से 20 हजार लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी. पंप का निर्माण पिछले दो साल पूर्व 13वें वित्त योजना से शुरू हुआ था. इस पर करीब 27 लाख रुपये खर्च हुए.

जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 50 एचपी के मोटर वाले इस पंप से वार्ड 45 के अलावा 42, 43, 44 के साथ 16 व 18 वार्ड के लोगों को भी राहत मिलेगी. क्योंकि, शहर में बिछाये गये जलापूर्ति पाइप लाइन एक-दूसरे से कनेक्ट हैं. जब पानी का अधिक फोर्स होगा, तो इसका सीधा लाभ इस इलाके में जितने भी लोगों के कनेक्शन हैं, उन सभी लोगों को मिलेगा. चंदवारा व इसके आसपास के इलाके में रहने वाले हजारों लोग पिछले चार से पांच सालों से गरमी में भीषण पानी का संकट झेल रहे थे.
शहर में लगे हैं 26 पंप
शहर के लाेगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर में 26 जलापूर्ति पंप लगे हुए हैं. चंदवारा पंप चालू होने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 27 हो जायेगी. जबकि, शहर की आबादी करीब पांच लाख के इर्द-गिर्द है. इनमें 50 एचपी के 11, 30 एचपी के 13 व 45 एचपी के तीन पंप हैं. आबादी के अनुपात में शहर में फिलहाल जितने जलापूर्ति पंप लगे हैं, कम से कम उतने पंप और लगेंगे. इसके बाद पूरे शहर में सही तरीके से पानी की आपूर्ति हो सकेगी. हालांकि, इस साल से करीब 70-75 करोड़ की योजना से शहर में नये सिरे से जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने व पंप लगाने का काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें