मुजफ्फरपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व शिक्षकों के साथ जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने छात्रवृत्ति वितरण को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में बैठक की.
बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षकों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चों के अभिभावकों व शिक्षा समिति के साथ बैठक करें. बैठक में राशि वितरण सुचारु रूप से करने पर विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा सभी बच्चों को राशि कैसे मिले, इसकी भी समय सीमा तय हो.
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति में बाधा डालने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी जायेगी. अगर ऐसी कोई समस्या आये तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति से अगर एक भी बच्च वंचित होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही स्कूल के प्राचार्य की होगी.