21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी थ्री के छह छात्रों पर रंगदारी व लूट की प्राथमिकी

पीजी थ्री के छह छात्रों पर रंगदारी व लूट की प्राथमिकी – हॉस्टल से हिरासत में लिये गये तीनों छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा – पुलिस बल हॉस्टल व दामुचक में तैनात – थानाध्यक्ष खुद कर रहे दोनों जगहों पर गश्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक चौक पर पीजी थ्री के […]

पीजी थ्री के छह छात्रों पर रंगदारी व लूट की प्राथमिकी – हॉस्टल से हिरासत में लिये गये तीनों छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा – पुलिस बल हॉस्टल व दामुचक में तैनात – थानाध्यक्ष खुद कर रहे दोनों जगहों पर गश्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक चौक पर पीजी थ्री के छात्रों ने सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर तीन बम व दस राउंड फायरिंग कर दहशत फैला थी. उक्त मामले को लेकर थाने में मुकुल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में छह नामजद जुगनू कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, प्रशांत कुमार, ब्रजेश कुमार और सुभाष समेत 50 अज्ञात छात्रों पर जबरन चंदा वसूली, रंगदारी, मारपीट व लूट की धारा लगायी गयी है. जबकि पीजी थ्री के छात्र अरुण कुमार पांडेस के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मारपीट व छिनतई की धारा लगायी गयी है. इसमें मुकुल कुमार, बादल कुमार, संतोष कुमार व मुन्ना को नामजद किया गया है.पूछताछ के बाद छात्रों को छोड़ा दामुचक चौक पर शनिवार को विवि पीजी हॉस्टल के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत के चंद घंटे बाद ही विवि पीजी हॉस्टल के जो तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया था, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. इसके बाद भी हॉस्टल पर विवि थाना को नजर रखने की बात कही गयी है. रविवार को पुलिस बल दामुचक व हॉस्टल के समीप तैनात थे. हालांकि, रविवार को स्थित सामान्य ही दिखी. काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत खुद गश्त लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि स्थित सामान्य है. बावजूद पुलिस बल की तैनाती की गयी है. क्या है मामला शनिवार शाम पांच बजे के करीब पीजी थ्री हॉस्टल के एक दर्जन छात्र चामुचक चौक स्थित दुकान से चंदा वसूलने पहुंचे. हॉस्टल के छात्र दुकान से पांच सौ रुपये चंदा की मांग कर रहे थे. दुकानदारों द्वारा जब चंदा देने से मना किया तो छात्र गाली-ग्लौज करने लगे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छात्र वापस चले गये. शाम करीब छह बजे पचास की संख्या में छात्र हॉस्टल से निकल दामुचक पहुंचे. इस बीच छात्रों ने गर्ल्स हॉस्टल व स्टेट बैंक के समीप तीन बम धमाके किये. हवा में चार राउंड गोली चलायी. बम व गोली चलने की आवाज पर चौक के दुकानदार भयभीत हो गये. छात्र जैसे ही दामुचक पहुंचे उनकी नजर मुकुल पर पड़ी. छात्रों ने मुकुल की जमकर पिटाई की. इस दौरान मुकुल का भाई बादल अपनी कार से दामुचक पहुंचा. बादल मुकुल को देख छात्रों ने उसकी कार पर गोली चला दी. हालांकि, गोली बादल को नहीं लगी और गाड़ी की सीट में जा लगी. करीब आधे घंटे तक छात्र उत्पात मचाने के बाद हवा में छह राउंड गोली चलाते वापस हॉस्टल चले गये. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें