27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1237 अभ्यर्थियों का चयन

मुजफ्फरपुर: श्रम संसाधन विभाग की ओर से गन्नीपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज के मैदान में बुधवार को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन पूर्व संयुक्त निदेशक (नियोजन) मो अजिम ने किया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में उम्र के आधार पर प्रोन्नति मिलती है. निजी कंपनियों में हुनर के आधार पर […]

मुजफ्फरपुर: श्रम संसाधन विभाग की ओर से गन्नीपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज के मैदान में बुधवार को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन पूर्व संयुक्त निदेशक (नियोजन) मो अजिम ने किया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में उम्र के आधार पर प्रोन्नति मिलती है. निजी कंपनियों में हुनर के आधार पर पदोन्नति मिलती है. इसके लिए सरकार समय-समय पर हुनर मंद शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए मेले का आयोजन करती रहती है. इसी कड़ी में वर्ष के अंत में मुजफ्फरपुर से इसकी शुरुआत की गयी है.

सहायक निदेशक नियोजन विपिन बिहारी वर्मा ने मेला में आये अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने अपने संबोधन में नौकरी देने वाले वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताया.

अतिथियों का स्वागत उप निदेशक नियोजन शशि भूषण प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन विपिन बिहारी वर्मा ने किया. मंच संचालन उप निदेशक नियोजन मनोज कुमार शर्मा ने किया. मौके पर नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

2121 अभ्यर्थियों ने जमा किया आवेदन : नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में अलग-अलग दो दर्जन कंपनियों का स्टॉल लगा हुआ था. इसमें घूम-घूम कर पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन किया. मेला में सबसे ज्यादा आवेदन सिक्यूरिटी कंपनियों के स्टॉल पर आया. श्रम विभाग के मुताबिक 2121 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा विभिन्न कंपनियों के पास जमा किया है. इसमें से 1237 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

इन कंपनियों ने लगाया स्टॉल : नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में न्यू हेल्थ केयर सॉल्यूशन, नव भारत फर्टिलाइजर्स, कटिहार शिव शक्ति, जी 4 एस सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, कमांडो सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, वर्घमान यार्नस एंड फेब्रिक्स हिमाचल प्रदेश, होप केयर सिक्योरिटी सर्विस पटना, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस न्यू डेल्ही, एजीज ग्लोबल, भारत एक्सा लाइफ इंश्योरेंस पटना, कोनार्क सिक्योरिटी सर्विस पटना, राज रे सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, भारत इंडस्ट्रीयल गार्ड सर्विस गुजरात की कंपनियों के अलावा होप केयर पटना, जीविका मुजफ्फरपुर, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक कलमबाग चौक, एलआइसी आदि का भी स्टॉल लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें