मुजफ्फरपुर: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए लौह संग्रह के उद्देश्य से 15 दिसंबर को पूरे देश में एक साथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए अब तक पूरे देश में 11 लाख से ज्यादा लोग ने अपना पंजीयन करा लिया है. अभी यह संख्या और भी बढ़ेगी. ऐसे में यह मैराथन दौड़ लोगों की भागीदारी के मामले में ऐतिहासिक होगी.
यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह ने कही. वे बुधवार को छाता चौक स्थित रेस्टूरेंट में आयोजित लौह संग्रहण सहयोग समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, लौह संग्रहण कार्यक्रम पार्टी का नहीं, जनमानस का कार्यक्रम है. ऐसे में दौड़ में शामिल होने वाले लोग पार्टी के झंडे या बैनर का प्रयोग नहीं करेंगे. जिले में मैराथन दौड़ की शुरुआत पानी टंकी चौक से होगी, जो एलएस कॉलेज में जाकर संपन्न होगी. इसके सफल आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग पार्टी को प्राप्त है.
गुजरात में लगेगा सरपंच व मुखिया का फोटो : श्री सिंह ने बताया, लौह संग्रह अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जायेगा. इसके तहत सभी गांवों में स्थानीय मुखिया व सरपंच के सहयोग से लोगों से लोहा मांगा जायेगा. यही नहीं प्रत्येक गांव की मिट्टी भी इकट्ठी की जायेगी. संग्रहित लोहा व मिट्टी को विशेष किट में रख कर पार्टी के जिला कार्यालय को सौंपा जायेगा. आठ फरवरी को पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सभी जिलाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे. बाद उसे गुजरात भेजा जायेगा. किट के साथ इस अभियान में सहयोग करने वाले मुखिया व सरपंच का फोटो भी भेजा जायेगा, जिसे गुजरात के एक विशेष संग्रहालय में लगाया जायेगा. अभियान के तहत सभी पंचायतों में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
सभी प्रखंड मुख्यालय पर आमसभा : क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा, पार्टी 16 से 22 दिसंबर के बीच जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आम सभा का आयोजन करेगी व लोगों को नीतीश सरकार के विश्वासघात और नाकामी की जानकारी देगी. इसकी सफलता के लिए प्रदेश स्तर के अधिकारी भी इस दौरान जिले में प्रवास करेंगे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, संचालन अधिवक्ता अरविंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शशिरंजन कुमार ने की. मौके पर जिला प्रभारी हरेंद्र सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, ललितेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, विनायक गौतम, डॉ रणधीर, जयप्रकाश ठाकुर, अजय शर्मा, मनोज शाही, राजेश सिंह पप्पू, रंजन कुमार, रंजना श्रीवास्तव सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.