17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलझता जा रहा है इंजीनियर की मौत का मामला

उलझता जा रहा है इंजीनियर की मौत का मामलामनियारी : थाना क्षेत्र के एन एच 28 के टॉल प्लाजा के पास सोमवार को बेहोश मिले जूनियर इंजीनियर गगन कुमार की मौत का मामला पेचीदा होता जा रहा है. गगन वहां कैसे पहुंचा? वह कैसे बेहोश हुआ? बिना सूचना अचानक उसके दोस्त कैसे पहुंच गये? ऐसे […]

उलझता जा रहा है इंजीनियर की मौत का मामलामनियारी : थाना क्षेत्र के एन एच 28 के टॉल प्लाजा के पास सोमवार को बेहोश मिले जूनियर इंजीनियर गगन कुमार की मौत का मामला पेचीदा होता जा रहा है. गगन वहां कैसे पहुंचा? वह कैसे बेहोश हुआ? बिना सूचना अचानक उसके दोस्त कैसे पहुंच गये? ऐसे प्रश्न हैं जिनका उत्तर ढूंढने में पुलिस लगी है. हालांकि मंगलवार की शाम तक फर्दबयान नहीं आने की वजह से मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. इस वजह से अनुसंधान भी आगे नहीं बढ़ रहा है. मालूम हो कि कफेन ग्रिड में कार्यरत जेई का पुत्र गगन कुमार सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बेहोशी की हालत में मिला था. पुलिस ने उसे मनियारी अस्पताल में भरती कराया. हालांकि तबतक उसकी हालत गंभीर नहीं थी. करीब तीन घंटे बाद अचानक चार युवक अस्पताल पहुंचे. खुद को गगन का दोस्त बताते हुये उसे बेहतर इलाज के लिये लेकर चले. कच्ची-पक्की स्थित डॉ एन के सिंह के पास ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके चारों दोस्त सीधे एसकेएमसीएच ले गये. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार की मानें तो उसके पास मोबाइल भी नहीं था. पर्स में कागज पर पत्नी का नंबर लिखा था. उसपर कॉल करने पर मोबाइल बंद मिला. फिर अचानक उसके दोस्तों का पहुंचना समझ से परे है. जब किसी को सूचना नहीं दी गयी तो कैसे उसके दोस्त पहुंच गये. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान को गति दी जायेगी. युवती बरामद मनियारी. थाना क्षेत्र के हरपुर बलरा गांव से एक माह पूर्व गायब युवती को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया. उसे मंगलवार को 164 के बयान के लिये कोर्ट भेजा गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया के एक माह पूर्व शादीशुदा युवती के अपहरण का मामला (256/15) दर्ज कराया गया था. नहीं खुल रहा बैंक खातामनियारी. आधा दर्जन पंचायतों के लोग वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, गैस सबसिडी के लिये खाता खुलवाने के लिये बैंक का चक्कर काट रहे हैं. मंगलवार को काजी इंडा चौक स्थित सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे सुमध कुमार, चंद्रकला देवी, अफसाना बेगम, मो नेमत आदि ने बताया के कई दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, कभी यह कहकर लौटा दिया जाता है कि फार्म नहीं है तो कभी स्टाफ की कमी का बहाना बनाया जाता है.पूछने पर बैंक प्रबंधक ने कहा कि फार्म की कमी से परेशानी होती है. स्कूल व सड़क विकास के लिये जरूरी: सीपी ठाकुरप्रतिनिधि, मनियारी राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने मंगलवार को पुरुषोत्तमपुर गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद‍्घाटन किया. इस सड़क का नामाकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व राजदेव सिंह पथ किया गया है. उद‍्घाटन समारोह में डॉ ठाकुर ने कहा कि विकास तभी संभव है जब गांव में बेहतर स्कूल, अच्छी सड़क हो. इससे शिक्षा के साथ राेजगार का गति मिलती है. स्थानीय सांसद अजय निषाद ने कहा कि गांव के लिए जरूरी हर योजनाओं को लाने व धरातल पर उतारने का प्रयास करते रहेंगे. कई जगह चापाकल गड़वाया गया है. कई नयी सड़कों की स्वीकृति दिलवायी है. विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मनियारी को प्रखंड बनाने की लड़ाई में सांसद भी सहयोग करें. जनता से किये गये वायदे पूरा करने में मैं जी-जान से लगा रहूंगा. समाजसेवी लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने भी विचार रखे. संचालन शशिरंजन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण सिंह, हरिशंकर भारती, मंडल अध्यक्ष अनल झा, दीपक कुमार, शिवाजी शाही आदि थे. विवेकानंद जयंतीमनियारी. विवेकानंद की जयंती पर केरमा स्थित राज कंप्लेक्स में मंगलवार को शंकर कुशवाहा ने कहा कि स्वामीजी के संदेश को चरितार्थ करने की जरूरत है. मौके पर संजय कुमार, ब्रह्मानंद सिंह, कमल कुमार, मो सादुल्लाह, सत्यनारायण पंडित, शिवलाल राय, भोला झा, मनोज, धर्मेंद्र आदि थे. हंर क्रिकेट क्लब विजयीमनियारी. केपीएल फोर का अंतिम लीग मैच में मंगलवार को हंटर क्रिकेट क्लब तुर्की ने राइजिंग स्टार मुशहरी को हरा दिया. मुशहरी की टीम ने नौ विकेट खोकर 182 रन बनाये. जवाब में हंटर की टीम ने 17.5 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अजय को दिया गया. क्वार्टर फाइनल 14 को होगा. संचालक चंदन कुमार सहित भाजपा नेता शंकर कुशवाहा मौके पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें