23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी व मुद्रा के लिए 20 जनवरी को स्पेशल क्रेडिट कैंप

केसीसी व मुद्रा के लिए 20 जनवरी को स्पेशल क्रेडिट कैंप- जिले के बैंकों के एलडीएम ने की मासिक समीक्षा बैठक- प्रत्येक शाखा को दस मुद्रा लोन करने का टास्क- पीएमइजीपी योजना के डिफॉल्टर की सूची तैयार करें- शाखा प्रबंधक अपने क्षेत्र के स्कूल के एचएम से संपर्क कर छात्रों का खाता खोलेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में […]

केसीसी व मुद्रा के लिए 20 जनवरी को स्पेशल क्रेडिट कैंप- जिले के बैंकों के एलडीएम ने की मासिक समीक्षा बैठक- प्रत्येक शाखा को दस मुद्रा लोन करने का टास्क- पीएमइजीपी योजना के डिफॉल्टर की सूची तैयार करें- शाखा प्रबंधक अपने क्षेत्र के स्कूल के एचएम से संपर्क कर छात्रों का खाता खोलेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में केसीसी व प्रधानमंत्री मुद्रा कार्ड लोन की स्थित बहुत संतोषजनक नहीं है. इसे बढ़ाने को लेकर बीस जनवरी को सभी प्रखंडों में केसीसी व मुद्रा लोन के लिए स्पेशल क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह बातें एलडीएम दिनेश चंद्रा ने कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में जिले के सभी बैंकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा, सभी बैंक के डीसीओ अपने-अपने शाखा प्रबंधक को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर कैंप की तैयारी करायें. इसके लिए बीडीओ को कुछ फॉर्म भी उपलब्ध कराये. कैंप में प्रत्येक शाखा प्रबंधकों को कम-से-कम दस मुद्रा लोन स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया गया. इस दौरान दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बैंक शाखा खोलने पर चर्चा हुई. इसमें संबंधित बैंक के डीसीओ ने बताया कि हेड ऑफिस से स्वीकृति मिलते ही शाखा खोल दी जायेगी. बैठक में पीएमइजीपी योजना के तहत खराब लोन (एनपीए खाते) की सूची तैयार कर जिला उद्योग केंद्र को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. छात्रों के खाता खोलने के संबंध में कहा गया कि सभी बैंक के शाखा प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल के प्रधानाध्यापक को खाता खोलने संबंधित फॉर्म उपलब्ध करा दें. साथ ही उनसे समन्वय स्थापित कर अलग-अलग तिथियों में सभी स्कूलों के छात्रों का खाता खोले. सुरक्षा को लेकर सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वह शाखा व एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की नियमत निगरनी करें. अगर किसी प्रकार की घटना की सूचना मिली है तो उसे अविलंब बताये. अंत में बीएलबीसी की बैठक को लेकर पूरी तैयारी करने को कहा. बैठक में जिला उद्योग केंद्र, आइडीबीआइ, विजया बैंक, यूको बैंक, ओबीसी सहित सभी निजी बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें