Advertisement
ग्रिड के साइट इंचार्ज के पुत्र की संदिग्ध मौत
मुजफ्फरपुर : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, कफेन के साइट इंचार्ज के पुत्र की मौत सोमवार को संदिग्ध हालत में हो गई. सोमवार को महादेव महतो के पुत्र 35 वर्षीय गगन महतो बेहोशी की हालत में एनएच-28 पर टॉल प्लाजा के समीप सड़क किनारे पाया गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मनियारी पुलिस को दी. […]
मुजफ्फरपुर : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, कफेन के साइट इंचार्ज के पुत्र की मौत सोमवार को संदिग्ध हालत में हो गई. सोमवार को महादेव महतो के पुत्र 35 वर्षीय गगन महतो बेहोशी की हालत में एनएच-28 पर टॉल प्लाजा के समीप सड़क किनारे पाया गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मनियारी पुलिस को दी. पुलिस ने इलाज के लिए उसे मनियारी अस्पताल में भरती कराया. इसकी सूचना गगन के दोस्तों को मिली. सभी अस्पताल पहुंचे.
गगन की स्थित काफी गंभीर देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि दोस्तों ने कच्ची-पक्की स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया.
गगन की पत्नी अर्चना देवी व पिता महादेव महतो ने पैसा के लिए गगन की हत्या कर देने का आरोप दीपक व सन्नी लगाया है. अर्चना ने बताया कि दीपक सिंह व सन्नी नौकरी के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये गगन से लिया. गगन के ही छह सात साथियों से भी नौकरी के नाम पर पैसे लिये.
उससे पैसे की मांग करने पर धमकी देता था. सोमवार की सुबह पौने आठ बजे घर से निकले. बोले, दीपक से पैसा मांगने सीतामढ़ी जा रहे हैं. लेकिन, करीब साढ़े बारह बजे मनियारी टॉल प्लाजा के समीप बेहोशी हालत में पाये गये. उन्हें आशंका है कि दीपक व सनी ने ही हत्या की है. साइड इंचार्ज महादेव महतो सदर थाने के रामदयालु भिखनपुरा मोहल्ला के रहने वाले हैं. महादेव महतो सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement