21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के सुरक्षा गार्ड ने चालक को पीटा

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टॉवर पर गुरुवार की शाम ट्रैफिक जाम छुड़ाने के क्रम में डीएसपी के सुरक्षा गार्ड ने एक मैजिक गाड़ी के चालक की पिटाई कर दी. इस पर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग मानने को […]

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टॉवर पर गुरुवार की शाम ट्रैफिक जाम छुड़ाने के क्रम में डीएसपी के सुरक्षा गार्ड ने एक मैजिक गाड़ी के चालक की पिटाई कर दी. इस पर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग मानने को तैयार हुए. वहीं, नगर डीएसपी ने सुरक्षा गार्ड की करतूत पर उसे लाइन हाजिर कर दिया है. इस बाबत पीड़ित चालक ने नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे के करीब सरैयागंज टॉवर पर जाम लगा था.

कंपनीबाग से टॉवर आने के क्रम में नगर डीएसपी की गाड़ी भी फंस गयी. उनका सुरक्षा गार्ड गाड़ी से उतर कर जाम छुड़ाते हुए टॉवर पर पहुंच गया, तभी मैजिक गाड़ी से सुरक्षा गार्ड की टक्कर होते-होते बची.
इसी क्रम में सिपाही धर्मेद्र ने दो यातायात सिपाहियों के साथ मिल कर मैजिक चालक की पिटाई कर दी. पिटाई से चालक के नाक से खून बहने लगा. पुलिस कर्मियों की बेवजह पिटाई से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी होते ही गाड़ी छोड़ कर नगर डीएसपी भी मौके पर पहुंच गये.

सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह सरैयागंज टॉवर पर पहुंचे. आधे घंटे तक मान-मनौव्वल पर लोग मानने को तैयार हुए. चालक मनोज ने तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

बाइक-कार की टक्कर पर हंगामा
स्टेशन रोड में गुरुवार की दोपहर कार व बाइक सवार की टक्कर हो गयी, जिस पर जम कर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस बाबत किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें