मेधा सूची पर आयी आपत्तियों का हुआ निबटारा शिक्षक नियोजन: -जिप व निगम नियोजन इकाई जल्द जारी करेगा रोस्टर संवाददाता, मुजफ्फरपुर संगीत व कंप्यूटर शिक्षक के पद पर बहाली की प्रक्रिया पूरी करने में शिक्षा विभाग के साथ ही नियोजन इकाई जिला परिषद व नगर निगम के अधिकारी लगे हुए हैं. सोमवार को मेधा सूची पर आयी आपत्तियों का देर शाम तक निस्तारण किया गया. विभाग का दावा है कि जल्द रोस्टर निर्धारित कर सफल अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरित कर दिया जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पिछले महीने ही जिला परिषद व नगर निगम ने संगीत व कंप्यूटर शिक्षक के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी. मेधा सूची जारी करते हुए सात जनवरी तक आपत्ति मांगी गयी थी. सोमवार को जिला स्कूल में आपत्तियों की जांच हुयी. इस दौरान शिक्षा विभाग व नियोजन इकाइयों के अधिकारी मौजूद रहे. देर शाम तक प्रक्रिया चलती रही. विभाग का कहना है कि आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है. जल्द ही नियोजन इकाइयां चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल सूची के साथ ही रोस्टर जारी कर देंगी. एसटीइटी रिजल्ट गलत होने से दर्जनों अभ्यर्थी बाहर संगीत व कंप्यूटर शिक्षक के लिए आवेदन करते समय कई अभ्यर्थियों ने गलत सर्टीफिकेट लगाए गए थे, जो विभागीय जांच में ही पकड़ा गया. जिला परिषद नियोजन इकाई ने जो मेधा सूची जारी की है, उससे ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है. संगीत शिक्षक के लिए 135 अभ्यर्थियों की लिस्ट निकली थी, जबकि जांच में गड़बड़ी मिलने के कारण 91 अभ्यर्थियों को सूची से बाहर कर दिया गया है. इसी तरह कंप्यूटर साइंस में 391 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और 90 को बाहर कर दिया है. चयन प्रक्रिया से बाहर किए गए अभ्यर्थियों में कइयों का एसटीइटी रिजल्ट ओरीजिनल कापी से मैच नहीं कर रहा है. हालांकि इंटर या स्नातक का अंकपत्र नहीं लगाने के कारण भी कई अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची से बाहर कर दिया गया है.
Advertisement
मेधा सूची पर आयी आपत्तियों का हुआ निबटारा
मेधा सूची पर आयी आपत्तियों का हुआ निबटारा शिक्षक नियोजन: -जिप व निगम नियोजन इकाई जल्द जारी करेगा रोस्टर संवाददाता, मुजफ्फरपुर संगीत व कंप्यूटर शिक्षक के पद पर बहाली की प्रक्रिया पूरी करने में शिक्षा विभाग के साथ ही नियोजन इकाई जिला परिषद व नगर निगम के अधिकारी लगे हुए हैं. सोमवार को मेधा सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement