औराई बनेना बिहार का मॉडल क्षेत्र: विधायक प्रतिनिघि, औराई, विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 पंचायतों में 525 सड़कों के साथ पुल-पुलियों का जाल बिछेगा. बंद पड़े सभी नलकूप चालू होंगे. मॉडल हाईस्कूल की स्थापना होगी. जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी. अन्य समस्याएं भी सिलसिलेवार दूर की जायेगी. विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार राय ने रविवार को रतवारा पूर्वी पंचायत के बैरिया चौक पर अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से औराई की दूरी कम करने को लेकर बभनगांव व अतरार घाट पर पुल का निमार्ण कराया जायेगा. घर-घर में बिजली आपूर्ति, जर्जर सड़कों की मरम्मत, प्रखंड में बिचौलियों पर नकेल कसने का काम भी किया जायेगा. नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रामदरश राय व संचालन राकेश साह ने किया. कार्यक्रम को राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज, डाॅ दुलारे, उपेन्द्रनाथ केसरी, अशर्फी राय, मुखिया महताब लाल बैठा, गुड्डू सिंह, रमेश यादव, रामनरेश यादव, अशफाक अहमद राईन, रामपुकार राय, रामजतन राय आदि ने भी संबोधित किया. चालीस बोरा अनाज की चोरी औराई. जनाढ चौक के गल्ला व्यवसाई विनोद साह की दुकान के शटर का ताला तोड़कर शनिवार की रात दुकान में रखी धान, गेहूं व दाल की चालीस बाेरियां लेकर चोर चंपत हो गये. सुबह में व्यवसायी को घटना की जानकारी मिली. स्थानीय पंसस बबन झा, अनूठा साह, उपेंद्र साह आदि का कहना था कि क्षेत्र में लगातार बढ रही चोरी की वारदातों पर लगाम के लिए पुलिस गश्ती की जरूरत है. उधर राजखंड गांव निवासी रामविनोद बैठा ने औराई थाने में दो बकरी व खस्सी चुराने की शिकायत की. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया की गल्ला व्यवसायी ने कोई लिखित सूचना नहीं दी है. वैसे चोरी पर लगाम के लिए पुलिस गश्त तेज की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
औराई बनेना बिहार का मॉडल क्षेत्र: विधायक
औराई बनेना बिहार का मॉडल क्षेत्र: विधायक प्रतिनिघि, औराई, विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 पंचायतों में 525 सड़कों के साथ पुल-पुलियों का जाल बिछेगा. बंद पड़े सभी नलकूप चालू होंगे. मॉडल हाईस्कूल की स्थापना होगी. जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी. अन्य समस्याएं भी सिलसिलेवार दूर की जायेगी. विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement