25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजों में सिमटा सब्जी मंडी का प्लान

कागजों में सिमटा सब्जी मंडी का प्लान फोटो- दीपक – सड़कों से नहीं हटीं सब्जी व फलों की दुकानें – कमिश्नर की बैठक में बनी थी रणनीति संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार प्लान कागजों में सिमट कर रह गया. जाम से निजात दिलाने के लिए हाल ही में जिले के […]

कागजों में सिमटा सब्जी मंडी का प्लान फोटो- दीपक – सड़कों से नहीं हटीं सब्जी व फलों की दुकानें – कमिश्नर की बैठक में बनी थी रणनीति संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार प्लान कागजों में सिमट कर रह गया. जाम से निजात दिलाने के लिए हाल ही में जिले के अधिकारियाें ने कई दिनों तक मंथन भी किया. बैठक में शहर में अवैध रूप से लगी सब्जी व फल दुकानों को सड़क किनारे से हटाने का निर्णय लिया गया. प्लान तैयार कर नगर निगम को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया. लेकिन नगर निगम ने प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया. सड़क से न तो सब्जी मंडी हटी और न ही नगर निगम ने दुकानदारों को जमीन उपलब्ध कराया. यही वजह है कि अभी तक सब्जी की दुकान सड़क किनारे से नहीं हटाये गये हैं. इस कारण शाम होते ही शहर की मुख्य चौराहों पर जाम लग जाता है. अंडीगोला व घिरनी पोखर में लगानी दुकान कमिश्नर की बैठक में निर्णय लिया गया था कि टावर से कल्याणी, टावर से गोला रोड, टावर से कमिश्नरी व सरैयागंज टावर के इर्द-गिर्द सब्जी व फलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार अब अंडीगोला घिरनी पोखर में अपनी दुकान लगायेंगे. लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ. इसकी वजह से टावर पर जाम की स्थित स्थायी रूप से बनी रहती है. वहीं घिरनी पोखर के पास भी जाम की समस्या सुबह से लेकर देर रात तक रहती है. सतपुरा व कठई पुल का भी बना था प्लान अंडीगाेला के साथ सतपुरा व कठई पुल भी नगर निगम के प्लान में शामिल था. इसमें निर्णय लिया गया था कि नगर निगम रामदयालु, अघाेरिया बाजार, सतपुरा में सब्जी व फल की दुकान लगाने वाले सतपुरा में दुकान लगायेंगे. इसके अलावा कलब बाग चौक, छाता चौक, लेनिन चौक सहित काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सब्जी विक्रेता अपनी दुकान कठई पुल के पास लगायेंगे, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा सकी है. यही वजह है कि इन चौराहों पर जाम की समस्या सुबह से लेकर शाम तक रहती है. नगर निगम की ओर से पहल नहीं प्लान के अनुसार नगर निगम दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा सका. यही वजह है कि अब तक सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, लेनिन चौक, छाता बाजार, कलब बाग, अघोरिया बाजार, सतपुरा, कठई पुल के आसपास फल व सब्जी की मंडी अवैध रूप से लग रही है. नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है कि आज तक इस दिशा में कोई पहल शुरू नहीं की जा सकी. बना कर भेजी गयी थी योजनाअंडी गोला घिरनी पोखर में अत्याधुनिक मंडी की योजना नगर निगम ने तैयार की थी. आठ माह पहले इसके लिए नगर निगम ने 17 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाकर भेजा था. इस पर कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया. इस पर नगर निगम ने अस्थाई तौर पर इस मंडी को बेहतर बनाने के लिए फिर से पहल शुरू की है. नगर निगम इस मंडी के आसपास नाला व जमीन को समतल कर उस पर काम करवाने की बात कह रहा है. इस समस्या के हल के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है. घिरनी पोखर के पास खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर सब्जी मंडी व फल मंडी को शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए प्लान बनाकर काम किया जा रहा है. अन्य सब्जी मंडियों को शिफ्ट करने के लिए भी काम किया जा रहा है. नगर आयुक्त, रमेश प्रसाद रंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें