18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ जवान को गिरफ्तार कराने वाले कुंदन को मिल रही धमकी

एसटीएफ जवान को गिरफ्तार कराने वाले कुंदन को मिल रही धमकी- गिरफ्तारी के दो घंटे बाद से ही आने लगे धमकी भरे फोन कॉल- केस उठाने अथवा अंजाम भुगतने की दी धमकी – धमकी वाले फोन नंबर की पुलिस कर रही है जांच- फर्जी जवान ने बना रखा है गिरोह, बताये कई नामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर […]

एसटीएफ जवान को गिरफ्तार कराने वाले कुंदन को मिल रही धमकी- गिरफ्तारी के दो घंटे बाद से ही आने लगे धमकी भरे फोन कॉल- केस उठाने अथवा अंजाम भुगतने की दी धमकी – धमकी वाले फोन नंबर की पुलिस कर रही है जांच- फर्जी जवान ने बना रखा है गिरोह, बताये कई नामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसटीएफ जवान का झांसा देकर लोगों को लूटने वाले केदार उपाध्याय को गिरफ्तार कराने वाले व्यवसायी कुंदन कुमार को केस उठाने की धमकी दी जा रही है. धमकी मिलने के बाद कुंदन ने काजी मोहम्मदपुर थाना को इसकी सूचना दी है. हालांकि अभी रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. कुंदन ने धमकी वाले फोन का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है. पुलिस उक्त नंबर की छानबीन कर रही है. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार केदार उपाध्याय को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के दो घंटे बाद से ही आने लगे धमकी भरे फोन फर्जी एसटीएफ जवान केदार उपाध्याय की गिरफ्तारी के दो घंटे बाद से ही व्यवसायी कुंदन कुमार को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गये थे. फोन करने वाला व्यक्ति केस उठाने की धमकी दे रहा था, अन्यथा अंजाम भुगतने की बात कह रहा था. कुंदन ने धमकी भरे फोन आने के बाद केस के आइओ सब इंस्पेक्टर राम विजय सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना पर राम विजय सिंह ने कुंदन से धमकी वाले फोन का नंबर लेकर उस पर जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ जवान का बना रखा था गिरोह एसटीएफ जवान का झांसा देकर लोगों को लूटने वाले केदार उपाध्याय ने एक गिरोह बना रखा था. पूछताछ में उसने अपने गिरोह का खुलासा किया. उसने अपने कई साथियों के नाम भी पुलिस को बताये. गिरोह के लोग अलग-अलग स्थानों पर लोगों को झांसा देकर लूटता था. गिरोह लूटने के लिए शहर का चयन पहले ही कर लेता था. एक शहर में एक बार लूटने के बाद उस शहर में महीनों फिर वापस नहीं जाते थे. पूछताछ के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. ये है मामला मिठनपुरा चौक पर शुक्रवार को केदार उपाध्याय ने खुद को एसटीएफ का जवान बताते हुए ऑटो ड्राइवर को गाड़ी में इंडीकेटर नहीं जलने की बात कहते हुए साइड करने की बात कही. ड्राइवर ने अपनी ऑटो रोकी. उक्त ऑटो में अघोरिया बाजार चौक पर किराना व्यवसायी कुंदन कुमार बैठे थे. एसटीएफ जवान होने का झांसा देने वाले को कुंदन ने पहचान लिया. इसी युवक ने दो माह पहले कुंदन को भी एसटीएफ जवान होने का झांसा देकर लूट लिया था. कुंदन ने जब हल्ला किया तो स्थानीय लोग जुट गये और उक्त युवक की पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी बेला पुलिस को हुई तो उसे हिरासत में ले लिया. कुंदन ने पुलिस को बताया कि केदार उपाध्याय ने उससे पैंतीस हजार रुपये की ठगी की थी. इसके बाद कुंदन व संजय काजीमोहम्मदपुर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें