25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट जांच में 89 धराये

टिकट जांच में 89 धरायेमुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर विभिन्न ट्रेनो में डीसीएम स्कवायड वन के प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टिकट जांच अभियान चलाया गया़ इसमें 89 लोगों को पकड़ा गया़ पकड़े गये यात्रियों में कुछ जनरल टिकट पर स्लीपर व कुछ बिना टिकट यात्रा कर रहे थ़े इनसे 28570 […]

टिकट जांच में 89 धरायेमुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर विभिन्न ट्रेनो में डीसीएम स्कवायड वन के प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टिकट जांच अभियान चलाया गया़ इसमें 89 लोगों को पकड़ा गया़ पकड़े गये यात्रियों में कुछ जनरल टिकट पर स्लीपर व कुछ बिना टिकट यात्रा कर रहे थ़े इनसे 28570 रुपए जुर्माना वसूल किया गया़उधर, स्टेशन पर बिना टिकट घूमने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान आरपीएफ ने 25 लोगों को पकड़कर उनसे 9000 रुपए जुर्माना जमा कराया़पेंट्रीकार में गंदगी पर 3925 रुपए जुर्मानास्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में गंदगी मिलने पर 3925 रुपए का जुर्माना लगाया गया है़ डीसीआई आरआर ओझा के नेतृत्व में पेंट्रीकार की जांच की गयी़ गंदगी मिलने पर 3925 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही डीसीआई ने मैनेजर को फटकार लगायी़ राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकजंकशन पर स्थित वीआईपी कक्ष में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई़ बैठक को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है़ हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हमें अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में करना चाहिए़ बैठक में गोपाल प्रसाद सिंह, शशिभूषण प्रसाद वर्मा, महेश कुमार सिन्हा, कुमारी बबीता, दुर्गादत्त पांडेय, राजकिशोर सिंह, श़त्रुघ्न राय, अनिल कुमार मिश्रा, आमोद कुमार, आनंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें