21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान विरोधी है महागठबंधन की सरकार झ्रडॉ अरूण

किसान विरोधी है महागठबंधन की सरकार –डॉ अरूणमोतीपुर. प्रखंड मुख्यालय पर आहूत धरना सभा में पार्टी नेता डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली महागंठबंधन की सरकार वास्तव में किसान विरोधी है. घोषणा के बावजूद धान नहीं खरीदी जा रही है. बोनस का भुगतान नहीं हो रहा […]

किसान विरोधी है महागठबंधन की सरकार –डॉ अरूणमोतीपुर. प्रखंड मुख्यालय पर आहूत धरना सभा में पार्टी नेता डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली महागंठबंधन की सरकार वास्तव में किसान विरोधी है. घोषणा के बावजूद धान नहीं खरीदी जा रही है. बोनस का भुगतान नहीं हो रहा है. वर्ष 2008 में रबी आलू एवं गेहूं की बीमा राशि का भुगतान नहीं हो सका है. भवचन्द्र पांडेय ने कहा कि कॉपरेटिव बैंक बिना सूचना प्रकाशित कराये लोन का बंटवारा कर रही है. इसकी जांच होनी चाहिये. ऐसा नहीं होने पर किसान उग्र आंदोलन को विवश होंगे. बीडीओ श्रीकांत ठाकुर को धरना के अंत में ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उपेंद्र पासवान व संचालन रंजीत तिवारी ने किया. मौके पर मनोज वत्स, शैलेंद्र पांडेय, बसंत मिश्रा, विजय तिवारी, गोरख ठाकुर, कृष्णनंदन सिंह, केदारनाथ ओझा, आलोक पांडेय, दिवाकर पटेल, रामनारायण तिवारी, पारस सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने भी विचार रखे. संकुल समन्वयकों की बैठक आयेाजितमोतीपुर. बीआरसी में बुधवार को संकुल समन्वयकों की बैठक कर छात्रवृति रिर्पोट, प्रगति पत्रक, चाइल्ड प्रोफाइल, बाल पंजी आदि की समीक्षा की गई. बैठक में दिसंबर की औसत उपस्थिति, विद्यालय व संकुल स्तर पर किसी भी योजना मद की राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र आगामी 9 जनवरी तक बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया. आगामी 12 जनवरी को बीआरसी स्तर पर तरंग के आयोजन का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता बीआरपी गोपाल प्रसाद फलक ने की. बैठक में डीडीओ मुस्तकीम अंसारी, बीआरपी जकाउल्लाह अंसारी, नसीम अहमद, फैयाज अहमद, संजय कुमार, बिनोद कुमार, अजीत कमार, मनोज कुमार, वरदायक नंदन, रवींद्र महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे. दूसरे दिन भी बी आर सी में तालाबंदी, बी ई ओ के आष्वासन पर आंदोलन स्थगितमोतीपुर. वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को भी टीईटी पास शिक्षकों ने बीआरसी में तालाबंदी की. हालांकि कुछ देर बाद ही बीइओ विजय शंकर झा ने आगामी तीन दिनों में भुगतान का आश्वासन देकर तालाबंदी खत्म करा दिया. इससे पूर्व आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी पहुंच कार्यालय के मेन गेट में तालाबंदी कर दी. सूचना मिलने पर बीइओ ने मोबाइल पर वार्ता की. संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि तीन दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया गया है. अगर तय समय में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन आगे बढ़ायेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को शिक्षकों ने वेतन भुगतान का काम देखने वाले महमदपुर महमदा के संकुल समन्वक संतोष कुमार को घंटों बंधक बनाए रखा था. बुद्धा स्कॉलर एकेडमी का वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि,मोतीपुरबुद्धा स्कॉलर एकेडमी में बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मुजफ्फरपुर के स्वामी भावात्मानंद महाराज ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है. बगैर शिक्षा मनुष्य का नैतिक विकास नहीं हो सकता. शिक्षकों से उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान सबसे उपर होता है. गुरू ही देश की नींव को शिक्षा से मजबूती प्रदान करते हैं. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. युवराज, सुशांत, गौरव, असरार और अभिषेक, शुभम, नवीन, मनीष, दिव्यांशु राज, प्रशांत, यास्मीन, सूर्या सुमन, अक्षय, रोहित, रोहन, लक्ष्मी को स्वामीजी ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य शिव कुमार तिवारी, दिनेश पटेल सहित अन्य लेाग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें