मुजफ्फरपुर: एलएनटी कॉलेज कर्मचारी व जज के सुरक्षा गार्ड के बीच हुई मारपीट का मामला शांत नहीं हो रहा है. इसके विरोध में शुक्रवार को भी कॉलेज कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा. कॉलेज में तालाबंदी रही. हड़ताल के कारण शिक्षक भी छुट्टी पर रहे. हालांकि, गुरुवार को कॉलेज में हुए हंगामा व बवाल को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती हुई थी.
बिहार विवि के कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला व प्रोक्टर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव दोपहर बाद कॉलेज पहुंचे. उन्होंने पीड़ित कर्मचारी से बातचीत की. इसके बाद अन्य कर्मचारी व शिक्षकों से मामले की जानकारी ली. प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल से भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की गयी.
बाद में दोनों ने छात्र, शिक्षक, कर्मचारी व प्राचार्य के साथ बैठक कर शनिवार से कॉलेज का एकेडमिक व शैक्षणिक कार्य को सुचारु करने के लिए पठन-पाठन शुरू करने का निर्देश दिया. कुलसचिव डॉ शुक्ला ने बताया, जज के सुरक्षा गार्ड से भी बातचीत कर सम्मानजनक समझौता के साथ मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए प्रयास जारी है.