पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर की जांच के लिए टीम गठितउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला पंचायत पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 11 जनवरी तक मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति ली जायेगी. डीएम ने दावा-आपत्ति का निष्पादन 11 जनवरी तक ही करने का निर्देश दिया है. पंचायत सीटों के आरक्षण के लिए जिला स्तर पर जांच टीम का गठन कर देने की बात बतायी गयी. टीम के पहले दल में वरीय उप समाहर्त्ता अनिल कुमार आर्य व डीसीएलआर पश्चिमी को साहेबगंज, पारू, सरैया व मड़वन, वरीय उप समाहर्त्ता मणि किशोर व अनिल कुमार तिवारी को कुढ़नी, मोतीपुर व कांटी, जिला लेखा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह व डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता को सकरा, मुरौल व बंदरा, वरीय उप समाहर्त्ता जावेद अहसन अंसारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को मुशहरी, बोचहां व कटरा, डीसीएलआर पूर्वी व वरीय उप समाहर्त्ता अवधेश कुमार आनंद को औराई, गायघाट व मीनापुर के लिए जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी 20 जनवरी तक प्रखंडों से प्राप्त आरक्षण प्रस्ताव की जांच करेंगे. मत पेटिका की मरम्मत व साफ-सफाई के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है. चुनाव संबंधी जानकारी के आदान-प्रदान के लिए प्रखंड स्तर पर हेल्पलाइन चालू करने व सभी प्रखंडों में स्ट्रॉग रूम का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया है. बैठक में अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच, दोनों एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. ——————————–दूसरी खबरमतदाता दिवस पर मतदान की दिलायी जायेगी शपथमुजफ्फरपुर : 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जायेगी. इस अवसर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने व अन्य संशोधन के लिए बूथों पर विशेष अभियान चलेगा. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. डीडीसी ने जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर होर्डिंग लगवाने की जिम्मेवारी डीपीआरओ को दी. डीइओ को बाल संसद आयोजन करने का निर्देश दिया गया. नाम जुड़वाने के लिए एक जनवरी 2015 तक 18 वर्ष आयु होना आवश्यक होगा. मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से युवाओं व शादी सुदा महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष जोर दिया गया.
Advertisement
पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर की जांच के लिए टीम गठित
पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर की जांच के लिए टीम गठितउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला पंचायत पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 11 जनवरी तक मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement