21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा शौचालय बनवा दो साहब‍!

हमारा शौचालय बनवा दो साहब‍!कार्यपालक अभियंता को लिखा बरियारपुर के लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एक तरफ देश में स्वच्छता अभियान का नारा देकर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो दूसरी ओर लोग शौचालय बनवाने के लिए सरकारी तंत्र का चक्कर लगा रहे हैं. क्योंकि उन्हें चिंता है […]

हमारा शौचालय बनवा दो साहब‍!कार्यपालक अभियंता को लिखा बरियारपुर के लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एक तरफ देश में स्वच्छता अभियान का नारा देकर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो दूसरी ओर लोग शौचालय बनवाने के लिए सरकारी तंत्र का चक्कर लगा रहे हैं. क्योंकि उन्हें चिंता है बहू, बेटियों की. लेकिन सरकारी तंत्र काे इसकी परवाह नहीं है. यही वजह है कि बरियारपुर गांव के दर्जनों लोगों ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता को शौचालय बनवाने के लिए पत्र भेजा है. इसमें गांव की महिलाओं व पुरुषों ने जिक्र किया है कि हम शौचालय बनवाने में सक्षम नहीं है. किसी तरह जीवन कट रहा है, लेकिन शौचालय न होने की वजह से बहू, बेटी खुले में शौच कर रही है. इसकी वजह से किसी अनहोनी का डर हमेशा सता रहा है. शौचालय बनवाने के लिए मुखिया से कई बार संपर्क भी किया गया, लेकिन कोई हल निकल नहीं सका. अब्दुल रहमान, मो मुस्तफा, सजनदेव राय, शाहजहां, मो हफीज, बसंती देवी, गजेंद्र कुमार, इनकदेव, मंटू राय, गुड्डू कुमार, कृष्ण कुमार, सोना राय, जवाहर लाल, रीता देवी, नंद लाल कुमार, नूरजहां, जूही परवीन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शौचालय न हाेने के दर्द को कार्यपालक अभियंता के सामने रखा है. इन लोगों का कहना है कि किसी एजेंसी द्वारा शौचालय का निर्माण करा दिया जाये.निर्माण का किया था विराेध एक तरफ शौचालय निर्माण की मांग गांव के लोग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रविवार को गांव के कुछ लोगों ने शौचालय निर्माण का विराेध कर काम को बंद करवा दिया है. गांव के लोगों का आरोप है कि फर्जी एजेंसी के जरिये शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों को निर्माण के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं दी जा रही है. कार्यपालक अभियंता एसपी यादव ने बताया कि शौचालय का निर्माण गृहस्वामी को खुद कराना है. निर्माण पूरा होने पर मुखिया के सत्यापन के बाद लाभुक के खाते में पैसे भेजे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें