11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे पेंट्रीकार मैनेजर हिरासत में

दो घंटे पेंट्रीकार मैनेजर हिरासत में -एक्सपायर रेल पास पर यात्रा करते 13 वेंडर भी धराये- 14665 हजार जुर्माना देेने के बाद छूटे मैनेजरमुजफ्फरपुर. सोमवार को जंकशन पर बिहारसंपर्क क्रांति के पेंट्रीकार की जांच डीसीआई के नेतृत्व में की गयी़ जांच के दौरान 13 वेंडर एक्सपायर रेलपास लेकर चलते पकड़े गये़ पेंट्रीकार मैनेजर को पकड़कर […]

दो घंटे पेंट्रीकार मैनेजर हिरासत में -एक्सपायर रेल पास पर यात्रा करते 13 वेंडर भी धराये- 14665 हजार जुर्माना देेने के बाद छूटे मैनेजरमुजफ्फरपुर. सोमवार को जंकशन पर बिहारसंपर्क क्रांति के पेंट्रीकार की जांच डीसीआई के नेतृत्व में की गयी़ जांच के दौरान 13 वेंडर एक्सपायर रेलपास लेकर चलते पकड़े गये़ पेंट्रीकार मैनेजर को पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया गया. पेंट्रीकार मैनेजर स्टेशन पर करीब दो घंटे तक आरपीएफ की हिरासत में रहा़ पेंट्रीकार की जांच के दौरान जब वेण्डरों से रेल पास मांगा गया तो वे आनाकानी करने लगे़ इसके बाद पेंट्रीकार मैनेजर को बुलाया गया़ पकड़े गये वेंडरों के पास जो रेलपास मिला, वह एक्सपायर हो गया था़ डीसीआइ ने मैनेजर को आरपीएफ को सौंप दिया़ जुर्माना जमा करने के बाद मैनेजर को छोड़ा गया. टीम में डीसीआइ के अतिरिक्त उपस्टेशन अधीक्षक वाणिज्य बीएन प्रसाद, सीटीटीआइ महेश कुमार शामिल थे़ न्यू जलपाइगुड़ी में तीन अवैध वेंडर धरायेआरपीएफ द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार को न्यू जलपाइगुड़ी में तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा कर बैरक में रखा गया है़ धराये वेंडरों में तुर्की निवासी राजू कुमार, अखाड़ाघाट निवासी जगदेव साह व बागदुल्हन हाजीपुर निवासी राहुल कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें