18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी पटना जोन नयी बीमा में देश में प्रथम : चावला

एलआइसी पटना जोन नयी बीमा में देश में प्रथम : चावलाफोटो दीपक 20 नंबर, बिजनेस पेज, उत्तर बिहार बाहर भेजे- एलआइसी की नई पॉलिसी ‘जीवन लाभ’ का शुभारंभ – मंडल को प्रथम दिन सोमवार को 500 बीमा करने का लक्ष्य- बीमा धारक अपना बैंक एकाउंट प्रबंधन को उपलब्ध कराये- नये बीमा में बिहार प्रथम, उड़ीसा […]

एलआइसी पटना जोन नयी बीमा में देश में प्रथम : चावलाफोटो दीपक 20 नंबर, बिजनेस पेज, उत्तर बिहार बाहर भेजे- एलआइसी की नई पॉलिसी ‘जीवन लाभ’ का शुभारंभ – मंडल को प्रथम दिन सोमवार को 500 बीमा करने का लक्ष्य- बीमा धारक अपना बैंक एकाउंट प्रबंधन को उपलब्ध कराये- नये बीमा में बिहार प्रथम, उड़ीसा द्वितीय व झारखंड तीसरे स्थान परसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलआइसी पूर्व मध्य क्षेत्र पटना जोन (बिहार-झारखंड-उड़ीसा) चालू वित्तीय वर्ष में नये व्यवसाय में 55 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए आठ जोन में देश में पहले स्थान पर है. जोन में अब तक 14 लाख नई पॉलिसी के तहत 1500 करोड़ से अधिक का प्रीमियम प्राप्त किया. इसमें बिहार प्रथम, उड़ीसा दूसरे व झारखंड तीसरे स्थान पर है. यह लक्ष्य प्रबंधन ने अपने सभी अधिकारी, कर्मी व लोगों के सहयोग से प्राप्त किया. इसको लेकर प्रबंधन ने सभी को धन्यवाद देते हुए नये साल की शुभकामना दी. उक्त बातें पटना जोन के जेडएम एनपी चावला ने रविवार को देवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी मंडल कार्यालय नई योजना ‘जीवन लाभ’ का शुभारंभ करते हुए कही. सोमवार से यह आम लोगों के लिए उपलब्ध है. मंडल को प्रथम दिन पांच सौ बीमा करने लक्ष्य दिया गया. जेडएम ने मंडल के शाखा प्रभारी व विभागाध्यक्ष के साथ दिसंबर तक के बीमा कारोबार, चालू माह के लक्ष्य व ग्राहक सेवा पर चर्चा की. जिसमें बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया. मौके पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक तारानाथ झा सहित मंडल के तमाम जिलाें के कार्यालय प्रभारी मौजूद थे. बंदी पॉलिसी को चालू करने के लिए स्पेशल कैंपेनजेडएम श्री चावला ने बताया की प्रबंधन ने बंद पॉलिसी को चालू करवाने के लिए स्पेशल रिवाइवल कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन एक जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा. जिसमें बंद पॉलिसी धारक को पुन बीमा चालू करवाने पर ब्याज में 1500 रुपये तक की छूट दी जायेगी. बैंक एकाउंट नहीं होने के कारण मंडल में अब तक 95,000 पॉलिसी धारकों को क्लेम नहीं दिया जा सका है. ऐसे में प्रबंधन ग्राहकों को पत्र व फोन से सूचित कर रहा है वह अपना एकाउंट नंबर प्रबंधन को उपलब्ध कराये ताकि राशि का भुगतान हो सके. एलआइसी बहाल करेगा पांच हजार एजेंटएलआइसी को अगले तीन माह में पांच हजार नये एजेंट चाहिए. वर्तमान में 1.11 लाख एजेंट जोन में काम कर रहे है. नये एजेंट की बहाली प्रक्रिया को सरल किया गया है. पहले 100 घंटे का प्रशिक्षण होता था जिसे घटाकर 25 घंटे कर दिया गया है. वहीं परीक्षा में पासिंग 50 प्रतिशत थी जिसे घटाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं रेगुलर व पार्ट टाइम सभी प्रकार के एजेंट की बहाली होनी है. प्रधानमंत्री बीमा योजना में 12 लाख रजिस्ट्रेशनप्रधानमंत्री जीवनी बीमा व दुर्घटना बीमा के तहत एलआइसी में अब तक जोन में 12 लाख रजिस्ट्रेशन किये गये. इसमें करीब 300 लोगों का क्लेम हुआ जिसे फाइनल कर दिया गया. इस योजना से लोगों के अंदर बीमा के प्रति जागरूकता आई है. अब तक प्रबंधन ने पूरे देश में 33 करोड़ लोग का ही बीमा किया है. इसमें पटना जोन करीब चार करोड़ लोगों का ही बीमा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें