25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात को दिखा मनोहारी नजारा

आधी रात को दिखा मनोहारी नजारा हरिनारायण गुप्त, अवकाश प्राप्त अधिकारी 31 दिसंबर 2015, रात्रि करीब 11.40 बजे. वर्ष 2015 की विदायी की बेला. हम लोग पहुंचे तिलक मैदान स्थित फुड प्लाजा. संचालक ने गरमा-गरम स्वागत किया. उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों ने मिल-जुलकर डीजे पर गीत एवं नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में […]

आधी रात को दिखा मनोहारी नजारा हरिनारायण गुप्त, अवकाश प्राप्त अधिकारी 31 दिसंबर 2015, रात्रि करीब 11.40 बजे. वर्ष 2015 की विदायी की बेला. हम लोग पहुंचे तिलक मैदान स्थित फुड प्लाजा. संचालक ने गरमा-गरम स्वागत किया. उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों ने मिल-जुलकर डीजे पर गीत एवं नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं के साथ उनके माता-पिता भी सम्मिलित थे. दृश्य अत्यंत मनोहारी था. उनके आग्रह पर हम लोगों ने हल्का भोजन भी किया. वह भी अत्यन्त स्वादिष्ट था. वे लोग कुछ क्रीड़ा का भी प्रदर्शन करना चाहते थे किंतु समयाभाव के कारण रूके नहीं. तिलक मैदान मार्ग पार करते-करते 12 बज गए. हम लाेग मोतीझील मार्ग में पहुंचे. चारों ओर पटाखों की आवाज आ रही थी. कल्याणी चौक पर अपेक्षित भीड़ नहीं थी. वहां से साहू रोड, सोनारपट्टी होते हुए चतुर्भुज स्थान पहुंचे. वहां कुछ युवक पटाखे और बैलून फोड़ रहे थे और नृत्य कर रहे थे. मो फिरोज, सरफराज उर्फ कल्लू, महताब, परवेज आदि से नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर आगे बढ़े. चतुर्भुज स्थान मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण हम लोग लौटकर योेगेंद्र मुखर्जी मार्ग स्थित होटल लजीज पहुंचे. वहां बाहर दीवाली का दृश्य था और अंदर पूरी मस्ती में आबाल वृद्ध ग्राहक नृत्य कर रहे थे. दृश्य यहां भी मनोहारी था. अब पटाखों की आवाज धीमी पड़ने लगी और हम लोग उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने हुए वापस लौट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें