लिंक की गड़बड़ी से एक सप्ताह बैंकों में परेशानी- लिंक फेल होने के कारण ग्राहक व बैंकरों में हो रही बकझक- प्रत्येक दिन दो से तीन घंटे तक लिंक ठप – गुरुवार को माह का अंतिम दिन होने के कारण अधिक परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से अधिक से बीएसएनएल का लिंग गड़बड़ रह रहा है. इसको लेकर बैंकों में काम-काज प्रभावित हो रहा है. किसी दिन दो घंटे तो किसी दिन चार घंटे तक लिंक बिल्कुल ठप रहा है. बैंक अधिकारियों की माने तो गुरुवार को भी दिन में डेढ़ से दो घंटे और शाम को करीब आधे घंटे तक लिंक पूरी तरह ठप रहा. वहीं दिनभर लिंक बहुत धीमा रहा है. इस कारण बैंकों में काम से गये ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ा. लिंक की इस गड़बड़ी के कारण ग्राहकों ने अपना गुस्सा बैंकरों पर निकाला. इसको परेशानी को लेकर प्रत्येक दिन बैंकों में ग्राहक व बैंकर में बकझक हो रही है. कई बार तो स्थिति बहुत तनाव पूर्ण हो जाती है. माह के आखिरी दिन 31 दिसंबर को क्लोजिंग को लेकर काम का बहुत दबाव रहता है. ऐसे में शाम के समय लिंक डाउन होने के कारण बैंकरों को देर शाम तक बैंक में काम करना पड़ा. निर्माण कार्य व नाला उड़ाही से लिंक ठपचारों ओर सड़क व नाला निर्माण का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर नाला उड़ाही का काम चल रहा है. इसको लेकर आये दिन बीएसएनएल का केबल कट जा रहा है. इसको लेकर लिंक में गड़बड़ी हो रही है. बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया की निर्माण कार्य को लेकर चारों ओर केबल काट दिया जा रहा है. इस कारण बहुत परेशानी हो रही है. हाल यह है कि जब तक एक ओर केबल जोड़ने का काम चल रहा होता है दूसरी ओर से केबल कट जाता है. वहीं एक निजी कंपनी द्वारा फोरजी को लेकर केबल बिछाने का काम चल रहा है इस कारण भी परेशानी हो रही है.
Advertisement
लिंक की गड़बड़ी से एक सप्ताह बैंकों में परेशानी
लिंक की गड़बड़ी से एक सप्ताह बैंकों में परेशानी- लिंक फेल होने के कारण ग्राहक व बैंकरों में हो रही बकझक- प्रत्येक दिन दो से तीन घंटे तक लिंक ठप – गुरुवार को माह का अंतिम दिन होने के कारण अधिक परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से अधिक से बीएसएनएल का लिंग गड़बड़ रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement