धान क्रय को ले सरकार जारी करे दिशा निर्देशपैक्स अध्यक्ष संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शनडीएम से वार्ता के बाद होगा चरणबद्ध आंदोलनफोटो अटैचमीनापुर. सात सूत्री मांगों को लेकर पैक्स संघ ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र राय व संचालन शिवचंद्र प्रसाद ने किया. सभा को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र राय ने कहा कि धान क्रय को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्ष उहापोह की स्थिति मे है. धान खरीददारी को लेकर अब तक कोई भी दिशा निर्देश पैक्स अध्यक्षों को नही मिला है. ऐसी स्थिति मे कैसे होगी धान की अधिप्राप्ति. अगर यही स्थिति रही तो पैक्स दीवालिया हो जायेगा. क्योकि सीएमआर के लिए कोई स्पष्ट नीति नही है. सीएमआर के तहत पिछले साल 14 पैक्स अध्यक्षों ने धान की खरीददारी की थी. किसानो से 16 सौ 60 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीददारी की थी. किंतु सरकार की नीति के अभाव में किसानो से खरीदे गये धान को नहीं लिया गया. नतिजतन छह माह बाद औने पौने दामो मे खरीदे गये धान को बेचकर किसानो को पैसा दिया गया. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि एक क्विंटल मे 67 किलो चावल देना नामुमकिन है. बाद मे संघ ने सात सूत्री मांगों से संबधित ज्ञापन बीडीओ को सौपा. पैक्स अध्यक्षो ने कहा कि वह लोग डीएम से मिलकर मामले से अवगत करायेंगे. सुनवाई नही हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. सभा को चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, देवकीलाल सहनी,नीलम कुशवाहा, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद,रामनरेश प्रसाद,चंदेश्वर राय,रामश्रेष्ठ राय ने संबोधित किया.एसयूसीआई नेता के निधन पर शोकसभामीनापुर. एसयूसीआई के वरीय नेता तारकेश्वर चौधरी के निधन पर सुरजन पकड़ी गांव मे शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हरिनारायण चौधरी व संचालन प्रखंड सचिव श्यामचंद्र यादव ने की. शोकसभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि तारकेश्वर चौधरी हमेशा दलित, शोषित व किसानो के लिए संघर्ष करते रहे. वह निर्भिक व निडर स्वभाव के थे. मौके पर त्रिवेणी सिंह, काशीनाथ सहनी, राजेश्वर प्रसाद शाही, जनक ठाकुर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
धान क्रय को ले सरकार जारी करे दिशा नर्दिेश
धान क्रय को ले सरकार जारी करे दिशा निर्देशपैक्स अध्यक्ष संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शनडीएम से वार्ता के बाद होगा चरणबद्ध आंदोलनफोटो अटैचमीनापुर. सात सूत्री मांगों को लेकर पैक्स संघ ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र राय व संचालन शिवचंद्र प्रसाद ने किया. सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement