मुजफ्फरपुर: जिला जदयू के एक धड़े ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इन लोगों ने तीन दिन में दूसरी बैठक की. जूरन छपरा स्थित बसंत बिहार होटल के सभागार में मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता सीताशरण सिंह ने की.
बैठक में कार्यकर्ताओं की 51 सदस्यीय अभियान समिति का गठन किया गया है, जिसे पार्टी के मूल उद्देश्यों के प्रचार का जिम्मा दिया गया है. अध्यक्षता करते हुए सीताशरण सिंह ने कहा, निष्ठावान कार्यकर्ता क्यों दुखी हैं.
इसके कारणों के बारे में पार्टी को जानना चाहिए. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की गयी. पार्टी नेता सुबोध कुमार सिंह ने हाल में ही कांटी में सीएम के सभा में भीड़ नही जुटने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा,ये पार्टी के पुराने सिपाहियों के दर किनार करने का नतीजा है. राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य गोपाल शाही व तेज नरायण सिंह के कहा, आरसीपी के गतिविधियों से मजबूर होकर पार्टी के संस्थापक कार्यकर्ताओं को अभियान समिति का गठन करना पड़ा है. पार्टी नेता रामाशंकर सिंह व शैलेश शैलू ने कहा, उनकी आस्था नीतीश कुमार में है. लेकिन आरसीपी सिंह के रवैये से कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रही है.
माफिया तत्वों के पार्टी में इंट्री से समर्पित कार्यकर्ता हतप्रभ है. बैठक का संचालन हरिओम कुशवाहा ने किया. बैठक में शंभू शरण मिश्र, डॉ सत्येंद्र सिंह टुनटुन, अरुण प्रसाद सिंह, भगवान लाल महतो, महेश लाल, धमेंद्र कुमार शर्मा, रामाशीष नवीन, प्रभाष सिंह पटेल, विश्वनाथ सिंह, ध्रुव साह, संजय ठाकुर, नवीन कुमार, अखिलेश सिंह, धनंजय सिंह, राजेद्र पटेल, गौनोर महतो, अम्बरीश कुमार, राजू सिंह, गिरजा नंदन सिंह, मनोज कुशवाहा, महेश साह, मनिष कुमार भोला, अजय सिंह, बिनोद पटेल, अवधेश ठाकुर, गोपाल पाडेंय, गणोश पटेल, दिनेश यादव, विश्वम्भर पासवान, सचिचदानंद शाही, अरुण आरची एवं अश्वनी कुमार पम्मी ने भाग लिया.