नक्सल प्रभावित गांव के लोगों को हाउस वायरिंग की ट्रेनिंग -सीतामढ़ी में एसएसबी चला रही रोजगार अभियान -आइटीआटी मैत्री में शुरू हुआ 15 दिवसीय वर्कशॉप संवाददाता, मुजफ्फरपुर नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के लिए एसएसबी ने अभियान शुरू किया है. सीतामढ़ी जिले के कई गांवों के लोगों के लिए ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के तहत 15 दिवसीय वर्कशॉप सोमवार से आइटीआइ मैत्री में शुरू हुआ. इसमें उन्हें हाउस वायरिंग सहित अन्य रोजगारपरक चीजों की जानकारी दी जाएगी. एसएसबी ने गांवों से नक्सलवाद खत्म करने के लिए बेरोजगारी दूर करने की पहल शुरू की है. इसके तहत नक्सल प्रभावित गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को रोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है. सीतामढ़ी के आइटीआइ मैत्री में सोमवार को शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के 20 लोग आए. एसएसबी के कमांडेंट मधुकर जी व सहायक सेनानायक रंजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कमांडेंट ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद ग्रामीण अपने पैरों पर खड़े होकर बेराेजगारी दूर भगा सकेंगे. खासकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद उनके सामने रोजगार की संभावनाएं खुल जाएंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नक्सल प्रभावित गांव के लोगों को हाउस वायरिंग की ट्रेनिंग
नक्सल प्रभावित गांव के लोगों को हाउस वायरिंग की ट्रेनिंग -सीतामढ़ी में एसएसबी चला रही रोजगार अभियान -आइटीआटी मैत्री में शुरू हुआ 15 दिवसीय वर्कशॉप संवाददाता, मुजफ्फरपुर नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के लिए एसएसबी ने अभियान शुरू किया है. सीतामढ़ी जिले के कई गांवों के लोगों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement