25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरपी से मुकदमा हटाने पर नहीं बन सकी बात

बीआरपी से मुकदमा हटाने पर नहीं बन सकी बात -परिवर्तनकारी प्राशिसं ने दिया डीइओ कार्यालय के पास धरना -विभिन्न मांगों से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा, वार्ता बेनतीजा फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी में आरोपित बीआरपी से मुकदमा वापस लिए जाने की मांग पर सोमवार को डीइओ गणेश दत्त झा […]

बीआरपी से मुकदमा हटाने पर नहीं बन सकी बात -परिवर्तनकारी प्राशिसं ने दिया डीइओ कार्यालय के पास धरना -विभिन्न मांगों से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा, वार्ता बेनतीजा फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी में आरोपित बीआरपी से मुकदमा वापस लिए जाने की मांग पर सोमवार को डीइओ गणेश दत्त झा व परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही. डीइओ कार्यालय के पास धरना सभा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीइओ को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा और वार्ता की. इस बीच अन्य मांगों पर डीइओ ने कार्रवाई शुरू कर दिए जाने का भरोसा दिलाया, लेकिन मीनापुर प्रकरण में कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलने के कारण संघ के नेताओं की नाराजगी बनी रही. संघ के आह्वान पर मीनापुर प्रखंड के शिक्षकों ने संयुक्त भवन में डीइओ कार्यालय के पास सोमवार को दोपहर एक बजे से धरना दिया. इस दौरान दौरान सभा भी हुई. संघ के प्रतिनिधियोंने इस बात पर आक्रोश जताया कि बार-बार आग्रह के बावजूद डीइओ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. डीइओ को दिए मांग पत्र में मीनापुर बीआरपी पर दर्ज एफआईआर वापस लेने के साथ ही दिसंबर 2015 तक सभी लंबित वेतन व एरियर का भुगतान सुनिश्चित करने, स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, इग्नू से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र देने, राउमवि हरशेर दक्षिणी मीनापुर के पूर्व प्रभारी एचएम मनोज कुमार पर एफआइआर वापस लेने, नए वेतनमान के शिक्षकों को पूर्ण वित्तीय प्रभार सहित प्रभारी बनाने, आठ साल की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने, शिक्षक कल्याण कोष में नए वेतनमान वाले शिक्षकों के प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन को रखने, सेवा पुस्तिका अद्यतन कर शिक्षक को वापस करने, भवन निर्माण के मामलों में बिना जांच एफआइआर न कराने तथा संवर्द्धन का प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गई है. संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर प्रणय कुमार, शमशाद अहमद साहिल, अभय कुमार, शशिरंजन कुमार, सुरेंद्र राम, राम विजय राम, सुजीत, राजेश रौशन, प्रेमचंद, रंजीत कुमार, सुनील आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें