21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला राजस्थान में खूब जमा धमाल

मेला राजस्थान में खूब जमा धमालमारवाड़ी व्यायामशाला में मेला राजस्थान का आयोजनलोगों ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ, खूब हुई मस्तीमुजफ्फरपुर . सरैयागंज स्थित मारवाड़ी व्यायामशाला में रविवार को आयोजित मेला राजस्थान ने लोगाें का मन मोह लिया. मेले की मस्ती का ही कमाल था कि यहां आये लोगों के लिए ठंड गायब थी. लेागों […]

मेला राजस्थान में खूब जमा धमालमारवाड़ी व्यायामशाला में मेला राजस्थान का आयोजनलोगों ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ, खूब हुई मस्तीमुजफ्फरपुर . सरैयागंज स्थित मारवाड़ी व्यायामशाला में रविवार को आयोजित मेला राजस्थान ने लोगाें का मन मोह लिया. मेले की मस्ती का ही कमाल था कि यहां आये लोगों के लिए ठंड गायब थी. लेागों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया. सबसे पहले जिला न्यायाधीश एचएन तिवारी व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने संयुक्त रुप से मेले का उद्घाटन किया. इसके साथ ही तरह-तरह के लजीज व्यंजनों के स्टॉल की शुरुआत हो गयी. लोगों ने व्यंजनों के साथ विभिन्न खेलों का भी जम कर लुत्फ उठाया. मेला में लक्की सेवन, एलेवन सहित कई खेलों के काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी थी. हालांकि सबसे ज्यादा डिमांड हॉजी की थी. इसकी शुरुआत होते ही काउंटर के सामने भीड़ लग गयी. नंबर पुकारने के साथ जिनका सिक्विल पूरा हो रहा था उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा था. मेले में फूड स्टॉल पर बच्चों के साथ अन्य लोग भी गोलगप्पे, चाट व समोसे आदि लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा रहे थे. कुबेर का खजाना पर महिलाओं की भीड़मेला में व्यायामशाला के महिला मंच की मधु नेमानी, स्वीटी बंका, खुशबु पोद्दार, नंदनी पोद्दार, रंजना पोदर, मीना सा, आदि ने कूबेर का खजाना काउंटर लगाया था. यहां महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ लगी थी. पुरस्कार जीतने के बाद महिलाएं झूम उठतीं. आयोजन में व्यायामशाला के संरक्षक रंजीत साह, अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, महामंत्री विवेक केडिया, सतोष मोदी, भूपेश नेमानी, रंजीत साह, राधेश्याम राठी, प्रदीप जीवराजका, संजय पोद्दार, गुंजन अग्रवाल, संजय माखरिया की मुख्य भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें