18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के गुणात्मक शक्षिा में आ रही बाधा

बच्चों के गुणात्मक शिक्षा में आ रही बाधा -अभिभावकों की उदासीनता व संसाधनों की कमी को बताया जिम्मेदार संवाददाता, मुजफ्फरपुर गैर सरकारी संगठन अदिथि की ओर से शनिवार को संयुक्त भवन स्थित प्रेस क्लब महात्मा गांधी सभागार में शिक्षा का अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की गुणात्मक शिक्षा […]

बच्चों के गुणात्मक शिक्षा में आ रही बाधा -अभिभावकों की उदासीनता व संसाधनों की कमी को बताया जिम्मेदार संवाददाता, मुजफ्फरपुर गैर सरकारी संगठन अदिथि की ओर से शनिवार को संयुक्त भवन स्थित प्रेस क्लब महात्मा गांधी सभागार में शिक्षा का अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की गुणात्मक शिक्षा में आ रही बाधा पर चर्चा करते हुए यह बात सामने आई कि अभिभावकों की उदासीनता व संसाधनों की कमी के चलते बाधा आ रही है. इसके लिए कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. समन्वयक नीरज कुमार चौधरी ने संस्था का परिचय व कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी. बताया कि प्लान 1999 से स्पॉन्सर्ड बच्चों के माध्यम से बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व आपदा आदि पर सामुदायिक विकास का कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार सिंह ने पीपीटी प्रदर्शन से शिक्षा के अधिकार के कानूनी पहलुओं को विस्तार से रखा. साथ ही सर्व शिक्षा के सभी संभागों के कार्यों की चर्चा की. कार्यशाला में आए शिक्षकों ने शिक्षा का महत्व बताते हुए गुणात्मक शिक्षा की बात कही. कार्यशाला में राजकीय हिंदी मवि- नया बाजार, राजकीय उर्दू मवि- पक्की सराय, प्रावि सिकन्दरपुर पूर्वी व सिकन्दरपुर पश्चिमी के प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षक व बाल संसद के बच्चे भी थे. इस मौके पर प्रबंधक कुमार वीरेश, अविनाश, अमरेश, रणजीत कुमार, देवेश आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें